Last Updated:March 20, 2025, 03:07 ISTहीरो मोटोकॉर्प में एक के बाद एक टॉप लेवल के अधिकारी कंपनी छोड़ रहे हैं. कंपनी के टैलेंट मैनेजमेंट के लिए एचआर हेड समीर पांडे और 4 सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है.
हीरो मोटोकॉर्प में 5 सीनियर एग्जीक्यूटिव के इस्तीफेहाइलाइट्सहीरो मोटोकॉर्प में मैनेजमेंट लेवल पर भूचालहीरो मोटोकॉर्प में 5 टॉप लेवल के बॉस के इस्तीफेशेयर 0.81% फिसलकर ₹3535.80 के लेवल पर बंदनई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प में टॉप मैनेजमेंट लेवल पर बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सीएनबीसी के मुताबिक, कंपनी के 5 सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. कंपनी में टॉप लेवल पर लगातार हो रहे इस्तीफे के बीच टैलेंट मैनेजमेंट के लिए एचआर हेड समीर पांडे ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
कौन-कौन से टॉप बॉस ने दिया इस्तीफारीमा जैन – चीफ इन्फो एंड डिजिटल ऑफिसर (CIDO) और एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट टीम की मेंबरसमीर पांडे – एचआर हेड, टैलेंट मैनेजमेंटस्वदेश श्रीवास्तव – सीबीओ, इमर्जिंग मोबिलिटी, Vida & चेयरमैन इनोवेशन काउंसिलधर्म रक्षित – हेड, एचआर एंड कल्चरचंद्रशेखर राधाकृष्णन – बिजनेस हेड, इमर्जिंग मोबिलिटी, Vida
पहले भी हो चुके हैं इस्तीफेइससे पहले हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर निरंजन गुप्ता ने इस साल की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था. उनका आखिरी वर्किंग डे 30 अप्रैल 2025 रहेगा. वह साल 2017 में कंपनी से जुड़े थे. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशंस) विक्रम कासबेकर 1 मई, 2025 से एक्टिंग सीईओ होंगे.
गवर्नेंस स्टैंडर्ड को लेकर जांच के दायरे मेंहीरो मोटोकॉर्प 2023 से ही गवर्नेंस स्टैंडर्ड को लेकर जांच के दायरे में थी. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में, सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने कंपनी के खिलाफ जांच के लगभग दो साल बाद कोई भी कॉर्पोरेट गवर्नेंस या फंड वायलेशन नहीं पाया है.
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गिरावटहीरो मोटोकॉर्प के शेयर 19 मार्च को 1.3 फीसदी तक टूटकर 3515 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे. कारोबार के अंत में 0.81 फीसदी फिसलकर 3535.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस साल अब तक यह शेयर 15.04 फीसदी और पिछले एक साल में 22.11 फीसदी तक टूट गया है. हालांकि, बीते 3 साल में शेयरों 46.15 फीसदी रिटर्न दिया है.
70719 करोड़ रुपये है मार्केट कैपहीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 6245 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 3455.30 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 70719 करोड़ रुपये है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 03:00 ISThomebusinessHero MotoCorp में भूचाल, एक के बाद एक नौकरी छोड़ रहे टॉप बॉस, शेयर फिसले
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News