यहां आ रहा अब बड़े बिजनेस ग्रुप्स का दिल, डालने जा रहे हजारों करोड़ रुपये

Must Read

Last Updated:February 21, 2025, 03:01 ISTभारत में हेल्थकेयर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. अडानी ग्रुप मुंबई-अहमदाबाद में सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स बनाएगा और बजाज ग्रुप 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. बढ़ती आबादी, लंबी लाइफ एक्सपेक्टेंसी और हेल्थकेयर…और पढ़ेंअडानी ग्रुप ने इंटरनेशनल हेल्थ जायंट मेयो ग्रुप से हाथ मिलाया है.हाइलाइट्सअडानी मुंबई-अहमदाबाद में सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स बनाएगा.बजाज ग्रुप हेल्थकेयर में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.भारत का हेल्थकेयर बाजार 2025 तक 638 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद.नई दिल्ली. भारत में हेल्थकेयर सेक्टर तेजी से विस्तार कर रहा है और इसमें बड़े कॉर्पोरेट समूहों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. देश की बढ़ती आबादी, लंबी लाइफ एक्सपेक्टेंसी और हेल्थकेयर टूरिज्म में वृद्धि के चलते यह सेक्टर निवेश के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. अब अडानी ग्रुप और बजाज ग्रुप ने हेल्थकेयर सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश करने का ऐलान किया है, जिससे निजी क्षेत्र की भागीदारी और बढ़ेगी.

मनीकंट्रोल की एक स्पेशल रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप मुंबई और अहमदाबाद में दो सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रहा है. इस 6,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए अडानी ने विश्व प्रसिद्ध हेल्थकेयर संस्थान मेयो क्लीनिक के साथ तकनीकी सहयोग किया है. इस पहल का उद्देश्य विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं सुलभ दामों पर उपलब्ध कराना और गंभीर बीमारियों के इलाज व मेडिकल इनोवेशन को बढ़ावा देना है.

बजाज ग्रुप के मजबूत कदमबजाज ग्रुप ने इस क्षेत्र में अडानी ग्रुप से भी बड़ी योजना बनाई है. समूह ने देशभर में अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है. यह बजाज ग्रुप के लिए एक बड़ा कदम है, जो अब तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी पहचान बनाए हुए था. बजाज फिनसर्व हेल्थ के माध्यम से टेलीमेडिसिन, लैब टेस्ट और ऑनलाइन फार्मेसी सेवाएं पहले से ही दी जा रही हैं, जबकि बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करता है.

हेल्थकेयर सेक्टर में क्यों बढ़ रही है निवेशकों की रुचि?भारत में हेल्थकेयर सेक्टर का विस्तार कई वजहों से हो रहा है. बढ़ती आय, जीवन प्रत्याशा और हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज के विस्तार के चलते निजी निवेशकों के लिए यह एक आकर्षक बाजार बन चुका है. कोविड-19 के दौरान हेल्थ टूरिज्म को झटका लगा था, लेकिन अब इसमें फिर से तेजी आ रही है. खासतौर पर बांग्लादेश से मरीजों का भारत आना इस सेक्टर के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

सरकारी योजनाएं और निजी अस्पतालों की बढ़ती भूमिकासरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत 12 करोड़ से अधिक परिवारों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज दिया जा रहा है. इस योजना के तहत 55 करोड़ से अधिक लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल रही है. हालांकि, इसके बावजूद भारत में हेल्थकेयर का एक बड़ा हिस्सा अब भी निजी निवेश और हेल्थ इंश्योरेंस पर निर्भर है.

भारतीय हेल्थकेयर बाजार का भविष्यभारत का अस्पताल बाजार 2023 में 98.98 अरब डॉलर का था और 2032 तक इसके 193.59 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, 2025 तक भारतीय हेल्थकेयर बाजार के 638 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इस क्षेत्र में निजी इक्विटी और वेंचर कैपिटल का निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है. 2024 के पहले पांच महीनों में ही इस सेक्टर में 1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 220% अधिक है.

अमेरिका और यूरोप से अलग होगा भारत का हेल्थकेयर मॉडलभारत का हेल्थकेयर मॉडल अमेरिका और उत्तरी यूरोप से अलग होगा. अमेरिका में हेल्थकेयर पूरी तरह से निजी इंश्योरेंस मॉडल पर आधारित है, जबकि यूरोप में यह मुख्य रूप से सरकारी नियंत्रण में है. भारत में सार्वजनिक और निजी दोनों तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन यहां हेल्थ इंश्योरेंस की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब तबके को कवरेज देती है, लेकिन मध्यम वर्ग और उच्च आय वर्ग के लोग निजी हेल्थ इंश्योरेंस और आउट-ऑफ-पॉकेट खर्च पर निर्भर रहते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 03:01 ISThomebusinessयहां आ रहा अब बड़े बिजनेस ग्रुप्स का दिल, डालने जा रहे हजारों करोड़ रुपये

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -