नई दिल्ली. एक नोटिस से भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को झटका लगा है. दरअसल, पूंजी बाजार नियामक संस्था, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नियामकीय अनुपालन में कमियों के लिए एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है. एचडीएफसी बैंक ने बताया कि यह चेतावनी बैंक द्वारा की गई निवेश बैंकिंग गतिविधियों के अपने आवधिक निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों के संबंध में है, जिससे सेबी के कुछ प्रावधानों के अनुपालन में चूक का आरोप लगाया गया है. इस खबर के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों में हायर लेवल से गिरावट देखने को मिली.
चेतावनी पत्र में क्या कहा गया
इसमें कहा गया है, ‘‘उक्त चेतावनी पत्र में सेबी (मर्चेंट बैंकर्स) विनियम, 1992, सेबी (पूंजी जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और सेबी (भेदिया कारोबार निषेध) विनियम, 2015 के कुछ प्रावधानों का गैर-अनुपालन होने का आरोप लगाया गया है.’’
इसमें कहा गया है कि नौ दिसंबर, 2024 की तारीख वाला प्रशासनिक चेतावनी पत्र बैंक को 11 दिसंबर को प्राप्त हुआ था. बैंक ने कहा कि वह पत्र में उल्लिखित चिंताओं/निर्देशों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.
शेयरों पर दिखा असर
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन कल इस खबर के सामने आने के बाद स्टॉक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने 3 साल के लंबे कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिया है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फर्म ने शेयरों पर 2000 से 2200 रुपये के बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Bank Loan, Business news, Hdfc bankFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 08:02 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News