Last Updated:July 14, 2025, 19:18 ISTएचसीएलटेक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10 फीसदी घटकर 3,843 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इसके बावजूद कंपनी ने 12 रुपये का लाभांश घोषित किया. नतीजों से पहले ही एचसीएल के शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई….और पढ़ेंHCL के मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट.(Image:OXBIG NEWS NETWORK)मुंबई. आईटी कंपनी एचसीएल के इस तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों में कंपनी के लाभ में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आज आए कंपनी के नतीजों के मुताबिक आईटी सेवा फर्म एचसीएल टेक ने बताया उसका शुद्ध लाभ में 10 फीसदी की गिरावट के साथ 3,843 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. फर्म ने एक साल पहले इसी समान अवधि में 4,257 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
आईटी सेक्टर पर मंदी का असरयह नतीजा ऐसे समय में आया है जब आईटी सेवा उद्योग व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और वैश्विक व्यापार तनाव के कारण मांग में मंदी से जूझ रहा है. आईटी फर्म एचसीएल का कुल रेवेन्यू Q1FY26 में 8 फीसदी बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY25 में यह 28,057 करोड़ रुपये था.
12 रुपये का डिविडेंड
इसके साथ ही कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है. एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2026 के लिए स्थिर करेंसी रेवेन्यू बढ़ोतरी के अपने अनुमान को संशोधित कर 3-5% कर दिया है. कंपनी ने पिछली तिमाही में घोषित 2-5% के ऊपरी अनुमान को भी बढ़ा दिया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के शुद्ध नए सौदे 1.81 अरब डॉलर रहे, जबकि एक तिमाही पहले यह 3 अरब डॉलर थे. बहरहाल नतीजों के आने से पहले 14 जुलाई को एनएसई पर एचसीएलटेक के शेयर 1.51% गिरकर 1,613.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
शेयर के दाम 1.5 फीसदी टूटेएचसीएलटेक के सीईओ और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा कि ‘हमारे सेवा व्यवसाय में अच्छे प्रदर्शन और स्थिर मुद्रा में 4.5% की वार्षिक वृद्धि के साथ, हमारी राजस्व वृद्धि दर 3.7% सालाना रही. हमारा परिचालन मार्जिन 16.3% रहा, जो कम उपयोग और अतिरिक्त जनरल एआई और जीटीएम निवेशों से प्रभावित था. हमारे एआई प्रस्ताव हमारे ग्राहकों को अच्छी तरह से प्रभावित कर रहे हैं और ओपन एआई के साथ हमारी साझेदारी से और भी बेहतर हुए हैं. हमारी पाइपलाइन लगातार बढ़ रही है क्योंकि तिमाही के दौरान मांग का माहौल स्थिर रहा.’Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :Mumbai,MaharashtrahomebusinessHCL के मुनाफे में जोरदार गिरावट, तिमाही में 10 फीसदी गिरा, शेयर 1.5 % टूटा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News