Last Updated:March 13, 2025, 21:49 ISTHisar News: एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) की ओर से हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल गया है. जल्द ही हिसार से जम्मू, अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर और अयोध्या के लिए फ्लाइट्स मिलेगी.हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी फ्लाइट्सहाइलाइट्सहरियाणा के हिसार एयरपोर्ट को DGCA से लाइसेंस मिलादिल्ली-जयपुर समेत 6 शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्सअगले हफ्ते ट्रायल लैंडिंग लैंडिंग शुरू होने की उम्मीदचंडीगढ़. हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राज्य के इकलौते एयरपोर्ट, हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है. एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (DGCA) की ओर से यह लाइसेंस गुरुवार (13 मार्च) को मिला.
अब जल्द ही हिसार एयरपोर्ट से जम्मू, अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर और अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी. अगले हफ्ते ट्रायल लैंडिंग लैंडिंग शुरू होने की उम्मीद है. बताया जाता है लाइसेंस मिलने में हरियाणा सरकार और उड्डयन विभाग की मेहनत रंग लाई. इस पूरे प्रोसेस में हरियाणा सरकार और उड्डयन विभाग लगातार काम कर रहे थे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 21:42 ISThomebusinessहिसार एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, जल्द 5 राज्यों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News