क्‍यों अमेरिका में ही हो रहा है डोनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्‍क का जबरदस्‍त विरोध

0
8
क्‍यों अमेरिका में ही हो रहा है डोनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्‍क का जबरदस्‍त विरोध

Last Updated:April 05, 2025, 13:32 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क की नीतियों के खिलाफ अमेरिका में 1200 जगहों पर विरोध प्रदर्शन होंगे. ट्रंप प्रशासन के फैसलों से सरकारी कर्मचारियों की छंटनी हुई है.अमेरिका के 50 राज्‍यों में 1,200 से ज्यादा प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं.हाइलाइट्सअमेरिका में ट्रंप और मस्क के खिलाफ 1200 जगहों पर प्रदर्शन होंगे.ट्रंप प्रशासन की नीतियों से सरकारी कर्मचारियों की छंटनी हुई है.प्रदर्शन में 150 से अधिक नागरिक संगठन और समूह भाग लेंगे.नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी नीतियों की वजह से न केवल पूरी दुनिया में आलोचना झेल रहे हैं, बल्कि अपने घर में उन्‍हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप विरोधियों के निशाने पर टेस्‍ला और एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क भी हैं. मस्‍क अमेरिकी राष्‍ट्रपति के निकट सहयोगी हैं और ट्रंप प्रशासन में उनका खूब दखल है. वे सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की कमान संभाल रहे हैं. ट्रंप की कथित अमानवीय नीतियों और सरकारी संस्‍थाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फैसलों के खिलाफ आज या‍नि शनिवार को अमेरिका की करीब 1200 जगहों पर डोनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्‍क के खिलाफ बहुत से संगठन और नागरिक समूह प्रदर्शन करेंगे. इस अभियान को ‘हैंड्स ऑफ’ नाम दिया गया है.

विरोध का कारण ट्रंप प्रशासन के वे फैसले हैं, जिनमें हज़ारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी, सोशल सिक्योरिटी कार्यालयों का बंद होना, अवैध प्रवासियों का निष्कासन, ट्रांसजेंडर समुदाय की सुरक्षा में कटौती, और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की फंडिंग में भारी कमी शामिल है. हालांकि ट्रंप और मस्क के खिलाफ पहले भी देशभर में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन 2017 का वीमेन मार्च और 2020 का ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन जैसी व्यापक भागीदारी अभी तक नहीं देखी गई. आयोजकों का कहना है कि ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली विरोध प्रदर्शन होगा, जो पूरे देश में एक नया संदेश देगा.

50 राज्‍यों में होंगे प्रदर्शनअमेरिका के 50 राज्‍यों में 1,200 से ज्यादा प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें 150 से अधिक नागरिक संगठनों, मानवाधिकार संस्थाओं, ट्रेड यूनियनों, एलजीबीटीक्यू+ समूहों, सेना के पूर्व जवानों और निष्पक्ष चुनाव समर्थकों के भाग लेने की उम्‍मीद है. ये प्रदर्शन वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल, राज्य की राजधानियों, और अन्य प्रमुख स्थानों पर होंगे.

एलन मस्क भी निशाने परएलन मस्क, जो अब ट्रंप के करीबी सलाहकार और “सरकारी दक्षता विभाग” के प्रमुख हैं, इस योजना के तहत कई विभागों को छोटा करने में लगे हैं. मस्क का दावा है कि वे अमेरिकी करदाताओं के अरबों डॉलर बचा रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके पीछे जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को खत्म करने की साजिश छिपी है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 13:32 ISThomebusinessक्‍यों अमेरिका में ही हो रहा है डोनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्‍क का जबरदस्‍त विरोध

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here