दिन-पर-दिन क्यों बढ़ती जा रही बिल्डिंग्स की ऊंचाई, बिल्डर्स ने खुद दिया इसका जवाब

Must Read

Last Updated:July 08, 2025, 20:13 ISTदिल्ली-एनसीआर में अब 50-60 मंजिला रेजिडेंशियल इमारतें आम होती जा रही हैं. खासकर गुरुग्राम में वर्टिकल डेवलपमेंट तेज हुआ है, जहां लक्जरी होमबायर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए डेवलपर्स इंटरनेशनल क्वालिटी वाले ट…और पढ़ेंबिल्डिंग्स की बढ़ती ऊंचाई के पीछे कई कारण हैं. हाइलाइट्स2024 में दिल्ली-NCR में लॉन्च हुए 32,200 यूनिट्स में 45% लक्जरी कैटेगरी में.गुरुग्राम में 200 मीटर से ऊंचे टावरों को मिल रही मंजूरी.विशेषज्ञों के मुताबिक अब घर सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि अनुभव का हिस्सा बन चुका है.नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में हाई राइज इमारतों का चलन अब नई ऊंचाई छू रहा है. कुछ साल पहले तक जहां 20-30 मंजिला इमारतें ही ऊंची मानी जाती थीं, अब 50 से 60 मंजिल के टावर आम होते जा रहे हैं. खासकर गुरुग्राम जैसे इलाकों में डेवलपर्स अब सिर्फ घर नहीं, बल्कि ऐसी बिल्डिंग्स बना रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड की हों और लोगों को एक आइकॉनिक अनुभव दें.

2024 की पहली छमाही में ही दिल्ली-एनसीआर में 32,200 यूनिट्स लॉन्च हो चुके हैं, जिनमें से 45 फीसदी लक्जरी कैटेगरी में थे. अकेले गुरुग्राम में 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं. इसके साथ ही प्रॉपर्टी की कीमतों में करीब 30% की बढ़ोतरी भी देखी गई है.

ग्राहक मांग रहे हैं ‘एक्सपीरियंस’ वाला घर

गंगा रियल्टी के संयुक्त प्रबंध निदेशक विकास गर्ग का कहना है कि आज का होमबायर सिर्फ घर नहीं चाहता, वो टेक्नोलॉजी, डिजाइन और पर्यावरण-अनुकूलता का कॉम्बिनेशन चाहता है. ऊंची इमारतें इन सबको एक जगह ला सकती हैं.

डेवलपर्स की रणनीति में बड़ा बदलाव

त्रेहान ग्रुप के एमडी सरांश त्रेहान मानते हैं कि ऊंची इमारतों में रहना अब सिर्फ स्टेटस सिंबल नहीं है, बल्कि वो बेहतर लोकेशन, शानदार व्यू, आधुनिक सुविधाओं और सिक्योरिटी का पैकेज बन चुका है. यही वजह है कि NCR के डेवलपर्स अब इस तरफ ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदिन-पर-दिन क्यों बढ़ती जा रही बिल्डिंग्स की ऊंचाई, बिल्डर्स ने दिया इसका जवाब

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -