Last Updated:April 02, 2025, 13:35 ISTGujarat Jeweller Gifts Car: गुजराती के ज्वैलरी कारोबारी का कहना है कि बिना मेरे कर्मचारियों की मेहनत से मेरा यह सपना पूरा नहीं होता है इसलिए वे इस ईनाम के हकदार हैं.हाइलाइट्सकैलाश काबरा ने 12 वफादार कर्मचारियों को कारें गिफ्ट कीं.अन्य कर्मचारियों को बाइक और महंगे गिफ्ट दिए गए.कंपनी का टर्नओवर 200 करोड़ रुपये होने पर खुशी मनाई.नई दिल्ली. बोनस, अप्रैजल और इंक्रीमेंट का इंतजार हर कर्मचारी बेसब्री से करता है. हर साल कंपनीज अपने एम्पलाइज को ये सौगात देती है, लेकिन गुजरात के एक कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को ऐसा बोनस दिया है कि वे इसे 7 जन्मों तक नहीं भूलेंगे. दरअसल, इस हीरा कारोबारी ने 200 करोड़ का टर्नओवर पूरा होने की खुशी में कर्मचारियों पर मानों पैसों की बारिश कर दी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, काबरा ज्वैल्स के फाउंडर कैलाश काबरा ने कंपनी का टर्नओवर 200 करोड़ रुपये पर पहुँचने के बाद खुद के लिए एक महंगी कार खरीदने के बजाय, अपने 12 सबसे वफ़ादार कर्मचारियों को एकदम नई कारें गिफ्ट में देने का फैसला किया.
इस खास मौके पर कंपनी के हेडक्वार्टर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. यहां उन कर्मचारियों, जो शुरुआती दिनों से ही कंपनी के साथ जुड़े हुए थे, उन्हें महिंद्रा XUV 700s, टोयोटा इनोवा, हुंडई i10s, हुंडई एक्सेंट और मारुति सुजुकी एर्टिगा गिफ्ट की गईं. हैरानी की बात है कि कारोबारी कैलाश काबरा ने अन्य कर्मचारियों को भी बाइक समेत अन्य महंगे गिफ्ट दिए.
बड़े से छोटे कर्मचारी तक, सबकी झोली खुशियों से भर दी
काबरा ज्वैल्स के फाउंडर कैलाश काबरा ने जहां भरोसेमंद कर्मचारियों को कार गिफ्ट की तो अन्य छोटे कामगारों को मोबाइल फोन, फैमिली हॉलिडे पैकेज और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में सोने और चांदी के सिक्के भी भेंट किए.
काबरा के लिए अपनी टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय बेहद निजी था. उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, “यह कंपनी अकेले मैंने नहीं बनाई है बल्कि इसे उन लोगों ने बनाया है जो हर चुनौती के दौरान मेरे साथ खड़े रहे. इसलिए खुद के लिए एक लग्जरी कार खरीदने के बजाय, मैं उन लोगों को कुछ देना चाहता था जिन्होंने मुझे यह सफलता हासिल करने में मदद की.”
महज 21 साल की उम्र में अपना ज्वेलरी बिजनेस शुरू करने वाले काबरा ने कहा, जब हमने कंपनी की शुरुआत की तब हमारे पास सिर्फ 12 कर्मचारी थे और हमारा टर्नओवर ₹2 करोड़ था. आज की तारीख में हमारी टीम में 140 सदस्य हैं और हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹200 करोड़ की बिक्री को पार कर लिया है. मेरी टीम के समर्पण के बिना यह सफलता संभव नहीं होती.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 13:33 ISThomebusinessदयावान निकला ये गुजराती कारोबारी, कर्मचारियों को बांटी कारें और बाइक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News