Success Story: पिता के दिए ₹4500 से शुरू किया नमकीन का कारोबार, खड़ी कर दी 5539 करोड़ रुपये की कंपनी

0
19
Success Story: पिता के दिए ₹4500 से शुरू किया नमकीन का कारोबार, खड़ी कर दी 5539 करोड़ रुपये की कंपनी

Success Story: एक लड़के का सपना था कि वह राजकोट शहर में बड़ा बिजनेस करेगा. बेटे के सपने के बारे में जानकर उनके पिता ने उसे 4,500 रुपये दिए. पिता को लगा कि उनका बेटा शहर में पैसे खर्च करके घर लौट आएगा और उसका कारोबार का भूत उतर जाएगा. लड़के ने पिता को गलत साबित करते हुए नमकीन का कारोबार शुरू किया और आज 5539 करोड़ रुपये की स्नैक्स कंपनी चलाता है. हम बात कर रहे हैं नमकीन, चिप्स और स्नैक्स जैसे सामान बेचने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन हडवानी (Bipin Hadvani) की.बिपिन के पिता गांव में नमकीन की दुकान चलाते थे. साथ ही साइकिल पर नमकीन बेचते भी थे. हडवानी भी स्कूल से आने के बाद अपने पिता का हाथ बंटाते थे. साल 1990 में बिपिन ने अपने पिता से 4500 रुपये उधार लिए स्नैक्स का बिजनेस शुरू किया. हालांकि, 4 साल की पार्टनरशिप के बाद हडवानी ने अपने बिजनेस पार्टनर से अलग होने का फैसला किया.1994 में गोपाल स्नैक्स की शुरुआतसाल 1994 में बिपिनभाई ने जॉइंट वेंचर से अपने हिस्से के 2.5 लाख रुपये लेकर खुद का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने एक घर खरीदा और अपनी पत्नी दक्षा के साथ मिलकर गोपाल स्नैक्स की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर अपने घर से ही पारंपरिक नमकीन बनाना शुरू कर दिया. बिपिनभाई ने साइकिल पर राजकोट की गलियों के चक्कर लगाए. धीरे-धीरे बिपिन का कारोबार बढ़ता गया और उनके प्रोडक्ट्स की मांग भी बढ़ती गई.खड़ी कर दी 5539 करोड़ रुपये की कंपनीलगातार कड़ी मेहनत और गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ गोपाल स्नैक्स भारत का चौथा सबसे बड़ा पारंपरिक स्नैक्स ब्रांड बन गया है. राजकोट की गलियों से शुरू होकर अब यह कंपनी देशभर के बाजारों में अपनी जगह बना चुकी है. आज गोपाल स्नैक्स की कीमत 5,539 करोड़ रुपये है.FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 19:07 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here