Last Updated:July 21, 2025, 20:26 ISTनई दिल्ली. चीन का गुआंगझोउ बाइयुन स्टेशन इन दिनों हर किसी की जुबान पर है! ऐसा लगता है जैसे कोई साइंस फिक्शन फिल्म से निकला स्पेसशिप धरती पर उतर आया हो. ये ट्रेन स्टेशन बस तकनीक का जादू नहीं, बल्कि यात्रियों के लिए एकदम शानदार अनुभव भी पेश करता है. आइए, इसकी खासियतों को करीब से एक्सप्लोर करते हैं, हर पॉइंट ऐसा कि आप भी कह उठें, वाह! स्पेसशिप का अंदाज: इसकी घुमावदार और आधुनिक डिजाइन देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई अंतरिक्ष यान लैंड कर गया हो. स्टेशन की बाहरी संरचना इतनी स्टाइलिश है कि गुआंगझोउ की शान को नई ऊंचाई देती है, और यही इसे खास बनाता है. हाई-स्पीड कनेक्शन: बीजिंग-गुआंगझोउ और गुआंगझोउ-झानजियांग हाई-स्पीड रेल का आखिरी पड़ाव होने से ये स्टेशन देश के कोने-कोने को जोड़ता है, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो गया है. मेट्रो का जाल: लाइन 8, 12, 22, 24 और फोशान लाइन 6 से कनेक्टेड, ये स्टेशन हर किसी को मेट्रो के जरिए आसानी से पहुंचाता है, जिससे लोकल और लंबी दूरी की यात्रा एक साथ सुलभ हो गई है. हरा-भरा तकनीक: स्मार्ट रोबोट्स और सोलर पैनल्स से लैस, ये स्टेशन पर्यावरण के प्रति जागरूक है और ऊर्जा को बचाने में अहम भूमिका निभाता है, जो इसे सस्टेनेबल बनाता है. गुआंगझोउ के खूबसूरत कपोक फूल से प्रेरित डिजाइन इसे शहर की हरी-भरी आत्मा से जोड़ती है, और हर कोने में ये थीम झलकती है, जो आंखों को सुकून देती है. पुरानी कहानी, नया रूप: 1916 के तांग्शी स्टेशन को मॉडर्न टच देकर बनाया गया, जो इसकी ऐतिहासिक जड़ों को जिंदा रखता है और साथ ही भविष्य की ओर बढ़ता है. एक साथ 15,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है, खासकर रश के वक्त, जहां संगठन और व्यवस्था का लेवल देखने लायक है. भविष्य का आधार: 500,000 वर्ग मीटर के ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) के साथ ये स्टेशन आने वाले दशकों तक यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये स्टेशन न सिर्फ सफर को आसान बनाता है, बल्कि चीन की इन्फ्रास्ट्रक्चर की ताकत को भी दर्शाता है. भाई, एक बार वहां जाकर इस स्पेसशिप स्टेशन का लुत्फ उठाना मत भूलना!homebusinessफ्चूचर की झलक दिखाता रेलवे स्टेशन! देखकर भूल जाएंगे अच्छे-अच्छे महल और पैलेस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
फ्चूचर की झलक दिखाता रेलवे स्टेशन! देखकर भूल जाएंगे अच्छे-अच्छे महल और पैलेस

- Advertisement -