नई दिल्ली. हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस फिलहाल सस्ते नहीं होंगे. जीएसटी काउंसिल की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जैसलमेर में हो रही मीटिंग में इंश्योरेंस पर जीएसटी कम करने पर कोई फैसला नहीं हुआ और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी कम करने के प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है. टर्म इंश्योरेंस, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव राज्यों के विरोध के चलते पास नहीं हो पाया. काउंसिल ने मंत्रियों से इस पर और अध्ययन करने को कहा है.बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बीमा पर जीएसटी कम करने के प्रस्ताव को जीएसटी की अगल अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है. आज जीएसटी की बैठक दो चरण में हो रही है. पहले चरण की बैठक सुबह 11 से दोपहर पौने दो बजे तक चली. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी.FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:21 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
अभी सस्ता नहीं होगा इंश्योरेंस, नहीं बनी GST घटाने पर बात

- Advertisement -