Groww के यूजर्स अचानक बन गए करोड़पति, तो कुछ के डूब गए लाखों, कैसे हुआ ये सब

Must Read

Last Updated:May 13, 2025, 03:01 ISTग्रो प्लेटफॉर्म पर तकनीकी गड़बड़ी से यूज़र्स को स्टॉक्स की गलत कीमतें दिखीं, जिससे कुछ को करोड़ों का मुनाफा और कुछ को नुकसान हुआ. ग्रो ने इसे ठीक कर यूज़र्स से संपर्क किया.अचानक करोड़पति बन गए ग्रो के कई यूजर्सहाइलाइट्सग्रो पर तकनीकी गड़बड़ी से यूज़र्स को गलत स्टॉक कीमतें दिखीं.कुछ यूज़र्स को करोड़ों का मुनाफा और कुछ को नुकसान हुआ.ग्रो ने गड़बड़ी ठीक कर यूज़र्स से संपर्क किया.नई दिल्ली. ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वालों के लिए सोमवार का दिन किसी झटके से कम नहीं था. देश के पॉपुलर निवेश प्लेटफॉर्म ‘ग्रो’ (Groww) पर अचानक कुछ यूज़र्स को स्टॉक्स की कीमतें गड़बड़ नजर आने लगीं. किसी के 1,000 रुपये के निवेश को 1 लाख रुपये दिखाया गया, तो किसी को अचानक करोड़ों का मुनाफा दिखने लगा. वहीं, कुछ यूज़र्स को उनके असली निवेश से भी कम वैल्यू दिखी, जिससे कई लोग घबरा गए.

इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐप में कई शेयरों के दाम गलत दिख रहे थे. कुछ यूज़र्स को तो 10,000% तक का प्रॉफिट शो हुआ, यानी वे एक झटके में करोड़पति बन बैठे – वो भी बिना असल में कमाए! लेकिन जब हकीकत पता चली तो ये खुशी भी मायूसी में बदल गई.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

गड़बड़ी के बाद कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर अपनी शिकायतें पोस्ट कीं. किसी ने स्क्रीनशॉट शेयर किया तो किसी ने गुस्से में लिखा कि “मेरे GTT ऑर्डर गलत दाम पर ट्रिगर हो गए, इससे मेरा नुकसान हो गया है. अगर इसकी भरपाई नहीं की गई तो मैं प्लेटफॉर्म छोड़ दूंगा.” एक यूज़र ने मजाक में लिखा, “मैंने देखा कि मेरे पोर्टफोलियो में अचानक 2.8 लाख का फायदा हो गया है, लगा कि सोना मिल गया… लेकिन फिर पता चला ये तो सिर्फ एक बग है!”

क्या है GTT ऑर्डर?

GTT यानी ‘Good Till Triggered’ एक ऐसा फीचर है जिसमें यूज़र पहले से तय कर सकता है कि जब कोई शेयर तय दाम तक पहुंचे, तो उसका ऑर्डर अपने आप लग जाए. लेकिन जब दाम ही गलत दिखने लगे, तो ऐसे ऑर्डर गड़बड़ी की वजह से एक्टिव हो गए और लोगों को नुकसान हो गया.

ग्रो का जवाब

ग्रो ने तुरंत सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा, “कुछ यूज़र्स को स्टॉक की कीमतों में विसंगति (गड़बड़ी) दिखी थी. यह एक अस्थायी तकनीकी समस्या थी और अब इसे ठीक कर लिया गया है.” कंपनी ने बताया कि जिन लोगों के GTT ऑर्डर इस गड़बड़ी की वजह से ट्रिगर हो गए हैं, उनसे सपोर्ट टीम संपर्क कर रही है. ग्रो ने यूज़र्स से कहा कि अगर किसी को अब भी समस्या है तो वे डायरेक्ट मैसेज करें.

क्यों हुआ इतना बवाल?

शेयर बाजार में एक-एक सेकंड और एक-एक रुपये की कीमत बहुत मायने रखती है. ऐसे में जब दाम ही गलत दिखने लगे, तो यूज़र सही या गलत फैसले नहीं ले पाते, जिससे उनका पैसा भी डूब सकता है. ग्रो जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से लोग भरोसे के साथ निवेश करते हैं, ऐसे में इस तरह की गड़बड़ी से यूज़र्स का भरोसा हिल सकता है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessGroww के यूजर्स अचानक बन गए करोड़पति, तो कुछ के डूब गए लाखों, कैसे हुआ ये सब

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -