Last Updated:May 21, 2025, 11:44 ISTCheque Bounce New Rules : सरकार ने चेक बाउंस की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नियम सख्त कर दिए हैं. अब लगातार तीन बार चेक बाउंस होने पर चेक जारी करने वाले का बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाएगा. अब आप चेक बाउंस की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं.नई दिल्ली. अगर आप भी चेक से लेन-देन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. सरकार ने चेक बाउंस की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नियम कड़े कर दिए हैं. ये नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू भी हो चुके हैं. इनका मकसद धोखाधड़ी पर लगाम लगाना, भुगतान प्रणाली को पारदर्शी बनाना और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. नए नियमों के तहत, यदि कोई जानबूझकर चेक बाउंस करता है, तो उसे पहले से कहीं कड़ी सजा भुगतनी होगी. दोषी को दो साल तक की जेल और चेक राशि के दोगुने तक जुर्माना हो सकता है.
पहले चेक बाउंस की शिकायत दर्ज कराने के लिए सिर्फ एक महीने का समय मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब तीन महीने कर दिया गया है. इससे शिकायतकर्ता को अपनी बात रखने का और ज्यादा समय मिलेगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया अधिक न्यायपूर्ण बन सकेगी. इतना ही नहीं, कोर्ट में चल रहे चेक बाउंस के मामलों की सुनवाई की प्रक्रिया को तेज करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
ऑनलाइन होगी शिकायत, डिजिटल सबूत भी मान्य
अब आप चेक बाउंस की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं और डिजिटल सबूतों को भी कोर्ट में मान्यता दी जाएगी. यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो समय की कमी या दूरदराज़ रहने के कारण पहले शिकायत दर्ज नहीं कर पाते थे.
हर बैंक पर एक जैसी कार्रवाई, 24 घंटे में अलर्ट
नए नियमों के तहत, अब सभी बैंकों के लिए समान प्रक्रिया लागू होगी. चाहे चेक किसी भी बैंक का हो, कार्रवाई एक जैसी और सख्त होगी. इतना ही नहीं, बैंक को 24 घंटे के भीतर खाताधारक और चेक प्राप्तकर्ता दोनों को SMS और ईमेल के जरिए सूचना देना अनिवार्य होगा, जिसमें चेक बाउंस होने का स्पष्ट कारण भी बताया जाएगा.
तीन बार चेक बाउंस तो खाता हो सकता है फ्रीज
अगर किसी व्यक्ति का चेक लगातार तीन बार बाउंस होता है, तो संबंधित बैंक उसका खाता अस्थायी रूप से फ्रीज कर सकता है. यह कदम लेन-देन की व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
चेक बाउंस से कैसे बचें?
खाते में पर्याप्त बैलेंस बनाए रखें.
चेक पर तारीख और नाम सही भरें.
सिर्फ ब्लैक या ब्लू इंक का इस्तेमाल करें.
फटे या जर्जर चेक का प्रयोग न करें.
चेक को ‘Account Payee’ जरूर बनाएं.
बैंक स्टेटमेंट नियमित चेक करते रहें.
भुगतान में देरी हो, तो सामने वाले को पहले से सूचित करें.
कानूनी सजा क्या है?
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत चेक बाउंस होना एक आपराधिक अपराध है. इसके अंतर्गत दोषी को दो साल तक की जेल, चेक राशि के दोगुने तक जुर्माना, कोर्ट फीस और वकील का खर्च देना पड़ सकता है. साथ ही, बैंक द्वारा ₹100 से ₹750 तक का जुर्माना भी वसूला जा सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessकिसी गलतफहमी में न रहें बात-बात पर चेक काटने वाले, बाउंस हो गया तो…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News