सरकार ने तय कर दी PF पर ब्याज दर, 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स को कितना होगा फायदा? ऐसे करें चेक

Must Read

Last Updated:May 24, 2025, 16:26 ISTEPFO Interest Rate: सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि पर फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है.नौकरीपेशा के लिए EPF एक रिटायरमेंट सेविंग स्‍कीम है. हाइलाइट्सEPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरीFY25 के लिए 8.25% ब्याज दर को सरकार की मंजूरीFY24 में भी सरकार ने दी थी यही ब्याज दरEPFO Interest Rate: नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी है. यह दर फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए है. इससे 7 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स को फायदा होगा. अगर आपके पीएफ अकाउंट में 2 लाख रुपये जमा होंगे तो आपको 16,500 रुपये ब्याज मिलेगा. इससे पहले एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने 28 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ईपीएफ डिपॉजिट पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था.

पीएफ पर ब्याज की पिछली बार इसे बढ़ाकर 8.25 फीसदी किया गया था. उससे पहले 2022-23 में पीएफ सब्सक्राइबर्स को 8.15 फीसदी ब्याज दिया गया था. इस बार इसे 8.25 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया गया है.

पिछले 9 साल में PF पर किस दर से ब्याज मिलता रहा है.वित्त वर्ष 2024-25 में 8.25 फीसदीवित्त वर्ष 2023-24 में 8.25 फीसदीवित्त वर्ष 2022-23 में 8.15 फीसदीवित्त वर्ष 2021-22 में 8.10 फीसदीवित्त वर्ष 2020-21 में 8.50 फीसदीवित्त वर्ष 2019-20 में 8.50 फीसदीवित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदीवित्त वर्ष 2017-18 में 8.55 फीसदीवित्त वर्ष 2016-17 में 8.65 फीसदी

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करेंआप अपना पीएफ (Provident Fund) बैलेंस नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक से आसानी से चेक कर सकते हैं-

1. UMANG ऐप के जरिए

UMANG ऐप में रजिस्टर करें और लॉगिन करें.

EPFO सेवा चुनें.

View Passbook विकल्प चुनें.

अपना UAN नंबर और OTP डालें.

आपके खाते का बैलेंस दिख जाएगा.

2. EPFO वेबसाइट से

ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं.

Services → For Employees → Member Passbook पर क्लिक करें.

UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें.

पासबुक में अपना बैलेंस देखें.

3. SMS के जरिएआपको अपने UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस मैसेज को 7738299899 पर भेजना होगा- EPFOHO UAN HIN

बता दें कि HIN हिंदी के लिए है, (भाषा कोड, जैसे ENG – English, TAM – Tamil आदि). जवाब में आपको पीएफ बैलेंस का SMS मिलेगा.

4. मिस्ड कॉल के जरिएआपको अपने UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें. कॉल अपने आप कट जाएगी और SMS के जरिए बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसरकार ने तय कर दी PF पर ब्याज दर, 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स को कितना होगा फायदा?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -