Last Updated:February 19, 2025, 19:14 ISTCredit Guarantee Scheme : बैंक में जमा पैसे अब पूरी तरह सुरक्षित हैं, क्योंकि आपके जमा पर मिलने वाली क्रेडिट गारंटी की सीमा 5 लाख से बढ़कर अब 12 लाख तक होने वाली है.सरकार क्रेडिट गारंटी स्कीम की सीमा बढ़ाने वाली है. हाइलाइट्सबैंक जमा बीमा कवर 5 लाख से बढ़कर 12 लाख होगा.सरकार बैंक जमा पर बीमा कवर बढ़ाने की तैयारी में.फरवरी के अंत तक लागू हो सकता है नया बीमा कवर.नई दिल्ली. बैंक खाते या एफडी में रखा आपका पैसा अब पूरी तरह सुरक्षित रहेगा, भले ही बैंक डूब ही क्यों न जाएं. आपके पैसे की गारंटी अब सरकार लेगी और ऐसे किसी भी हादसे के बाद आपकी जमा पूंजी का भुगतान सरकार करेगी. केंद्र सरकार ने इस बाबत प्रस्ताव दिया है कि आने वाले समय में क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत बैंक में जमा पर मिलने वाले बीमा की राशि को बढ़ाकर 12 लाख तक किया जाएगा. इसका मतलब है कि बचत, चालू या एफडी खाते में बैंक में जमा 12 लाख रुपये तक की राशि पर सरकार की ओर से गारंटी मिलेगी.
मनीकंट्रोल के मुताबिक, केंद्र सरकार बैंक जमा पर बीमा कवर को मौजूदा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 8-12 लाख रुपये करने की तैयारी में है. यह बदलाव फरवरी के अंत तक किया जा सकता है. वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने बजट के बाद कहा था कि सरकार जमा बीमा की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है. बैंक जमा बीमा कवर में अपेक्षित वृद्धि ऐसे समय में आ रही है, जब एक सहकारी ऋणदाता कंपनी न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक आरबीआई द्वारा नियामक कार्रवाई का सामना कर रहा है.
आरबीआई ने हटा दिया बोर्डरिजर्व बैंक ने सहकारी ऋणदाता के बोर्ड को हटा दिया और एक प्रशासक नियुक्त किया है. यह कार्रवाई 122 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश होने पर की गई है. इस मामले में जनरल मैनेजर और एक सहयोगी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की गई और दोनों को 21 फरवरी तक हिरासत में रखा गया है. सहकारी बैंक को नए ऋण जारी करने से रोक दिया गया है और जमा निकासी को निलंबित कर दिया गया है.
क्या है क्रेडिट गारंटीबैंक जमा पर बीमा डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है. यह आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, स्थानीय क्षेत्र बैंकों और सहकारी बैंकों में जमा बीमा का प्रबंधन करती है. डिपॉजिट इंश्योरेंस एक सुरक्षा कवच है जो बैंक जमाकर्ताओं को बैंक का ऋण चुकाने में असमर्थता से बचाता है. यह इंश्योरेंस सभी प्रकार की जमा राशियों को कवर करता है, जैसे बचत, फिक्स्ड, चालू, आवर्ती, सिवाय विदेशी, केंद्र या राज्य सरकारों की जमा राशियों और इंटर-बैंक जमा राशियों पर सुविधा मिलती है.
अभी कितना मिलता है कवरक्रेडिट गारंटी योजना के तहत वर्तमान में जमाकर्ता को 5 लाख रुपये तक की राशि के लिए बीमा कवर मिलता है. यदि किसी व्यक्ति के विभिन्न बैंकों में जमा हैं, तो प्रत्येक बैंक में जमा राशियों पर बीमा कवर की सीमा अलग-अलग लागू होती है. जमा बीमा एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग दुनियाभर की सरकारें बैंक जमाकर्ताओं को बैंक के विफल होने या डूबने पर नुकसान से बचाने और बैंकिंग प्रणाली की स्थिरता को सुरक्षित रखने के लिए कर रही हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका पहला देश था, जिसने 1934 में एक स्पष्ट जमा बीमा योजना अपनाई थी. मैक्सिको, तुर्की और जापान जैसे देश जमाकर्ताओं को 100 प्रतिशत कवरेज की गारंटी देते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 19:14 ISThomebusinessबैंक में रखा पैसा डूबा तो 12 लाख मिलेंगे! एफडी कराने वालों की चिंता होगी खत्म
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News