63000 करोड़ की डील: ताकत, स्पीड और अटैक हर मामले में खूंखार ‘राफेल’

Must Read

नई दिल्ली. भारतीय सेना के बेड़े में 26 और नए राफेल लड़ाकू विमान शामिल होने जा रहे हैं. खबर है कि भारत सरकार आने वाले दिनों में फ्रांस के साथ 26 नए राफेल जेट फाइटर खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सौदा 63,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने वाला है. बताया जा रहा है कि भारत इन नए विमानों को अपनी नौसेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए खरीदने की तैयारी में है.

सूत्रों की मानें तो भारत और फ्रांस के बीच इस डील पर इस महीने के आखिर तक सहमति बन सकती है. क्योंकि, फ्रांस के रक्षा मंत्री सबास्टियन लेकोर्नू इस महीने के आखिर में भारत के दौरे पर आ रहे हैं. आइये आपको बताते हैं इस डील को लेकर और डिटेल व नए राफेल फाइटर जेट की ताकत के बारे में

फ्रांस से भारत सरकार जिन 26 नए राफेल विमान को खरीदने की तैयारी है उनमें से 22 विमान सिंगल सीट वाले होंगे, जबकि चार अन्य प्लेन में दो पायलट के बैठने की जगह होगी. सूत्रों के अनुसार, इन राफेल विमानों को भारतीय नौसेना के आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाएगा. इससे भारत को हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी गतिविधियों पर नजर रखने में और आसानी होगी.

राफेल फाइटर जेट की खूबियां

राफेल, भारतीय वायुसेना का एक अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है, जिसे फ्रांस की कंपनी Dassault Aviation ने तैयार किया है. यह फाइटर जेट अपनी स्पीड, तकनीक और मल्टी-रोल कैपिसिटी के कारण दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर जेट्स में गिना जाता है.

-यह मल्टी-रोल फाइटर जेट (हवा से हवा, हवा से ज़मीन, टोही, परमाणु हमला सब कर सकता है)

-राफेल की स्पीड 2,222 किलोमीटर/घंटा है.

-यह लड़ाकू विमान 3700+ किमी तक हमला करने में सक्षम है.

-राफेल मिसाइलें और लेज़र गाइडेड बम के साथ उड़ान भर सकता है.

-इस लड़ाकू विमान में अत्याधुनिक AESA रडार लगा है, जो सबसे आधुनिक रडार टेक्नोलॉजी है.

-राफेल फाइटर जेट में इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम जो दुश्मन के रडार और मिसाइलों को चकमा देता है.

चीन-पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए राफेल क्यों खास

राफेल लड़ाकू विमान के जरिए भारतीय सेना चीन और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ बढ़त बना सकती है. पाकिस्तान के पास अमेरिका में निर्मित F-16 और चीन के पास J-20 हैं. लेकिन, तकनीक, हथियार और रेंज की तुलना में राफेल इन दोनों फाइटर जेट से ज्यादा बेहतर नजर आता है. खास बात है कि राफेल लड़ाकू विमान लद्दाख जैसी हाई-ऑल्टिट्यूड लोकेशन पर भी ऑपरेशन में सक्षम है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -