Last Updated:March 25, 2025, 14:47 IST8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से जुड़ी अहम शर्तों को अगले महीने की शुरुआत में मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेजा जा सकता है.हाइलाइट्ससरकार 8वें वेतन आयोग के गठन के करीब है.वेतन आयोग की शर्तों को कैबिनेट के पास भेजा जा सकता है.आयोग अप्रैल से काम शुरू कर सकता है.नई दिल्ली. लाखों कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग पर एक अच्छी खबर है. सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन के करीब पहुंच रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस संदर्भ में जरूरी शर्तें अगले महीने की शुरुआत में मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेजी जा सकती हैं. एक टॉप सरकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे आयोग अप्रैल से काम करना शुरू कर सकेगा.
मंत्रालय ने डिफेंस और होम मिनिस्ट्री तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को पत्र लिखकर आयोग के कार्य-क्षेत्र पर उनकी सिफारिशें मांगी थीं. गठन के बाद 8वां वेतन आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में संशोधन की समीक्षा करने और सिफारिश करेगा.
फाइनेंस मिनिस्ट्री को मिले कई सुझाव
वित्त मंत्रालय को 8वें वेतनमान को लेकर पहले ही कई सुझाव मिल चुके हैं और अंतिम सुझावों का इंतजार है. इस सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, “हमें कुछ इनपुट मिले हैं, कुछ अभी भी लंबित हैं. इन सुझावों को इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा, जैसे ही मंजूरी मिल जाएगी, अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.”
अधिकारी ने कहा कि आठवें वेतन आयोग से संबंधित शर्त तय होने के बाद यह काम शुरू कर देगा. अगर महीने के अंत तक इसका गठन हो जाता है, तो यह मार्च 2026 तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है, हालांकि इस प्रक्रिया में एक साल से भी कम समय लग सकता है.
आठवें वेतन आयोग द्वारा वेतन संशोधन में की जाने वाली सिफारिशों का असर डिफेंस सर्विस समेत 50 लाख से अधिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर पड़ेगा. वहीं, इससे सरकार के खजाने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि 2016 में सातवें वेतन आयोग के कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2017 के लिए अनुमानित व्यय में 1 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई थी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 14:47 ISThomebusiness8वें वेतनमान पर अच्छी खबर, टॉप सरकारी अफसर ने बताई अंदर की बात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News