यूपी के 15 जिलों में होगा मुफ्त इलाज! 1.16 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

Must Read

नई दिल्‍ली. यूपी के 15 और जिलों में सरकार ने मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू कर दी है. इसका फायदा करीब सवा करोड़ लाभार्थियों को होगा. कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने इस योजना का विस्‍तार अब यूपी के 75 में से करीब 74 जिलों तक कर दिया है. इसका मतलब है कि योजना के तहत मुफ्त इलाज का फायदा अब प्रदेश के 74 जिलों में उठाया जा सकेगा.

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने ईएसआई योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 15 अतिरिक्त जिलों तक पहुंच कायम कर राज्य में अपना विस्तार किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 75 में से कुल 74 जिले अब पूरी तरह ईएसआई योजना के दायरे में आ गए हैं. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इससे 30.08 लाख बीमाकृत व्यक्तियों (आईपी) और 1.16 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा.

इन जिलों तक पहुंची योजनाकेंद्रीय मंत्री ने बताया कि यूपी के नए अधिसूचित जिलों में अंबेडकर नगर, औरैया, बहराइच, गोंडा, हमीरपुर, जालान, कन्नौज, महाराजगंज, महोबा, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, शामली, प्रतापगढ़, कासगंज और श्रीवस्ती शामिल हैं. सरकार ने बताया कि यूपी के इन जिलों से योजना के तहत 53,987 नए बीमित व्यक्ति शामिल हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि इन 15 जिलों को अधिसूचित करने से सामाजिक सुरक्षा दायरे को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है.

क्‍या है ईएसआईसी योजनाइसे कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 में परिभाषित ‘कर्मचारियों’ को बीमारी, प्रसव, अपंगता तथा नौकरी के दौरान चोट लगने से मृत्यु जैसे खतरों से बचाने और बीमाकृत व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. योजना के तहत कर्मचारियों को प्राइवेट अस्‍पताल में भी इलाज की सुविधा मिलेगी. योजना के तहत सरकार एक कार्ड जारी करती है, जो किसी भी ईएसआई केंद्र पर यूज किया जा सकता है.

योजना के तहत क्‍या-क्‍या सुविधाईएसआईसी योजना के तहत बीमित कर्मचारियों और उसके लाभार्थियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इसमें मेडिकल अटेंडेंस, ट्रीटमेंट, दवाइयां, इंजेक्शन, स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन, हॉस्पिटलाइजेशन, इम्यूनाइजेशन, फैमिली वेलफेयर सर्विसेज सहित अन्‍य कई तरह की सुविधाएं मिल सकती हैं. योजना का लाभ सिर्फ इलाज तक ही सीमित नहीं है, इसके आधार पर कर्मचारियों को अवकाश भी दिया जाता है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -