बाजार में आ गया असली जैसा 500 का नकली नोट, सरकार ने जारी कर दिया हाई अलर्ट

Must Read

Last Updated:April 21, 2025, 12:09 ISTRs 500 Fake Note : बाजार में नकली नोट की ऐसी खेप आई है जो बिलकुल असली जैसा दिखता है. गृह मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन नोटों की पहचान करना मुश्किल तो है, लेकिन कुछ सावधानी के साथ इसे असली नोट…और पढ़ेंसरकार ने 500 रुपये के नकली नोट को लेकर चेतावनी जारी की है.हाइलाइट्सबाजार में असली जैसा 500 का नकली नोट आया.गृह मंत्रालय ने नकली नोट पर हाई अलर्ट जारी किया.’RESERVE’ में ‘E’ की जगह ‘A’ लिखा है नकली नोट में.नई दिल्‍ली. बाजार में 500 का ऐसा नकली नोट आ गया है, जो पूरी तरह असली जैसा ही दिखता है. गृह मंत्रालय ने भी इस पर चिंता जताते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने चेतावनी दी है कि 500 के यह नकली नोट काफी हद तक असली जैसे दिखते हैं और सामान्‍य तौर पर इसमें अंतर कर पाना कठिन है, लेकिन सरकार ने कुछ ऐसे पहचान चिन्‍ह बताए हैं, जिसकी मदद से नकली नोटों को पहचानना मुमकिन होगा. तो, अगर आपके हाथ ऐसे नकली नोट लग जाएं तो इसकी मदद से पहचानना आसान हो जाएगा.

गृह मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बाजार में नए प्रकार के नकली 500 रुपये के नोट के चल रहे हैं. यह अलर्ट DRI, FIU, CBI, NIA, SEBI जैसी प्रमुख वित्तीय और नियामक संस्थाओं के साथ साझा किया गया है. अलर्ट में चेतावनी दी गई है कि नकली नोट गुणवत्ता और प्रिंट के मामले में असली नोटों से बहुत मिलते-जुलते हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. इनका रंग और बनावट भी काफी हद तक असली नोटों जैसे हैं.

क्‍या है दोनों नोट में अंतरगृह मंत्रालय ने बताया है कि वैसे तो नकली नोट असली 500 रुपये के नोटों से बहुत मिलते-जुलते हैं. लेकिन, इसमें स्‍पेलिंग को लेकर एक गलती हो गई है, जिसकी वजह से इसे पहचाना जा सकता है. 500 रुपये के नकली नोट में यह गलती ‘RESERVE BANK OF INDIA’ के वाक्‍य में है, जहां ‘RESERVE’ में ‘E’ की जगह गलती से ‘A’ लिखा गया है.

जरा सी चूक और हो जाएगा नुकसानएक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि यह छोटी सी गलती किसी भी आंखों से मिस हो सकती है. यही कारण है कि ये नकली नोट काफी खतरनाक माने जा रहे हैं और बाजार में तेजी से वायरल हो रहे हैं. सरकार ने बैंकों और अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों को भी हाई अलर्ट जारी किया है और उन्‍हें नकली करेंसी को पहचानने के लिए तस्‍वीर भी जारी की है. बैंकों से कहा गया है कि ऐसी नोट का पता चलते ही जांच एजेंसियों को सूचित करें.

बाजार में आ चुकी है बड़ी खेपएजेंसियों ने चेतावनी दी है कि बाजार में पहले ही बड़ी संख्‍या में नकली नोटों की खेप पहुंच चुकी है. लिहाजा अधिकारियों ने नागरिकों और संस्थानों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि किसी भी एजेंसी के लिए यह जानना संभव नहीं है कि बाजार में कितनी नकली नोट चल रही है. यही वजह है कि गृह मंत्रालय को इस बात की काफी चिंता है और उसने लोगों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा है.

सरकार ने बनाया नकली नोट पहचानने का सिस्‍टमनकली नोट की पहचान करने और उसे बाजार में आने से रोकने के लिए सरकार लगातार सिस्‍टम अपडेट कर रही है. सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), FICN समन्वय समूह (FCORD) और आतंक वित्तपोषण एवं नकली मुद्रा (TFFC) सेल का गठन भी किया गया है, जो इस पर रोकथाम लगाती है. इसके अलावा नकली नोटों का पता लगाने के लिए सभी बैंक शाखाओं/चिन्हित बैक ऑफिसों और मुद्रा चेस्ट शाखाओं में मशीन लगाई गई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 21, 2025, 12:09 ISThomebusinessबाजार में आ गया असली जैसा 500 का नकली नोट, सरकार ने जारी कर दिया हाई अलर्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -