Last Updated:January 27, 2025, 11:44 ISTNew SEBI Chairperson: शेयर बाजार नियामक संस्था सेबी की मौजूदा चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म हो रहा है, इसलिए सरकार ने नए चेयरमैन के लिए आवेदन मंगाए हैं.फाइल फोटोहाइलाइट्ससरकार ने सेबी चेयरमैन के लिए आवेदन मांगे गए.माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त होगा.चेयरमैन की सैलरी 5,62,500 रुपये प्रति माह होगी.नई दिल्ली. शेयर बाजार से जुड़े नियम बनाने वाली और मार्केट पर कंट्रोल करने वाली संस्था SEBI (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) को अब नए चेयरमैन (New SEBI Chairperson) की तलाश है. सेबी की मौजूदा अध्यक्ष माधबी पुरी (Madhabi Puri Buch )बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है, इसलिए वित्त मंत्रालय ने नए चेयरमैन के लिए 17 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया, “भारत सरकार भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), मुंबई में अध्यक्ष के पद को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करती है. यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अधिकतम पांच वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी. आइये आपको बताते हैं सेबी, चेयरमैन के लिए सरकार ने क्या योग्यताएं मांगी है.
सेबी चेयरमैन को कितनी सैलरी, क्या सुविधाएं
फाइनेंस मिनिस्ट्री में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (फाइनेंशियल मार्केट डिवीजन) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, ”सेबी प्रमुख की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से अधिकतम पांच साल की अवधि के लिए या नियुक्त व्यक्ति की 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए होगी.” सेबी चेयरमैन भारत सरकार के सचिव को मिलने वाला वेतन चुन सकता है; या घर और कार के बिना, प्रति माह 5,62,500 रुपये कंसोलिडेटड सैलरी ले सकता है.
माधबी बुच ने 2 मार्च, 2022 को तीन साल की अवधि के लिए सेबी अध्यक्ष की भूमिका निभाई, जो 28 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी. इससे पहले, वह अप्रैल 2017 से मार्च 2022 तक पांच साल के लिए सेबी में पूर्णकालिक सदस्य थीं. जवनरी 2023 में अडाणी और हिंडनबर्ग मामले में उनके खिलाफ विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाए थे.
बता दें कि सेबी प्रमुख का कार्यकाल आमतौर पर 3 साल का होता है. हालाँकि, यूके सिन्हा और अजय त्यागी के मामले में अपवाद थे, जिन्होंने क्रमशः छह और पाँच वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 11:44 ISThomebusiness5 लाख रुपये महीना सैलरी, शेयर बाजार की समझ रखने वाले शख्स की सरकार को तलाश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News