Last Updated:March 10, 2025, 13:02 ISTAnti Dumping Duty on China Products: सरकार ने कहा है कि चीन और जापान से भारत में डंप किए गए आयातों के कारण घरेलू उद्योग को नुकसान हुआ है, इसलिए एंटी डंपिंग लगाने का फैसला लिया गया है.हाइलाइट्सभारत ने चीन और जापान से जल उपचार रसायन पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया.986 अमेरिकी डॉलर प्रति टन तक का शुल्क पांच साल के लिए लागू होगा.एंटी डंपिंग ड्यूटी से घरेलू उद्योग को फायदा होगा.नई दिल्ली. भारत ने घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाने के लिए चीन और जापान से आने वाले जल उपचार रसायन पर पांच साल के लिए 986 अमेरिकी डॉलर प्रति टन तक का एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी. यह फैसला वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की ‘ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड’ पर शुल्क लगाने की सिफारिश के बाद लिया गया.
निदेशालय ने अपनी सिफारिशों में कहा कि चीन और जापान से भारत में डंप किए गए आयातों के कारण घरेलू उद्योग को नुकसान हुआ है. अधिसूचना में कहा गया, ”एंटी डंपिंग शुल्क पांच साल के लिए लगाया जाएगा (जब तक कि इसे पहले रद्द, प्रतिस्थापित या संशोधित नहीं किया जाता है).”
क्या होती है एंटी डंपिंग ड्यूटी
दरअसल, एंटी-डंपिंग ड्यूटी, एक ऐसा शुल्क है जो सरकार विदेशों से आयात होने वाले सामानों पर लगाती है. जब किसी उत्पाद को उसके घरेलू बाजार में बिकने वाले मूल्य से कम कीमत पर निर्यात किया जाता है, इसे “डंपिंग” कहा जाता है. यह घरेलू इंडस्ट्री को विदेशी कंपनियों के साथ गैर वाजिब प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए लगाया जाता है. हालांकि, एंटी-डंपिंग ड्यूटी आयातित उत्पादों की कीमत बढ़ा सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान हो सकता है.
डीजीटीआर कथित डंपिंग की जांच करता है और शुल्क लगाने की सिफारिश करता है. वित्त मंत्रालय सिफारिश के तीन महीने के भीतर इस बारे में अंतिम निर्णय लेता है.
भारत और चीन के मध्यम सबसे ज्यादा आयात-निर्यात कारोबार होता है. समय-समय पर सरकार व्यापार संतुलन को बनाए रखने के लिए फैसले लेती है. इन दिनों अमेरिका भी अन्य देशों के साथ ट्रेड को लेकर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा रहा. चीन, भारत, कनाडा और मैक्सिको पर यूएस ने यह टैरिफ लगाया है और लगाने की बात कही है. उधर, चीन और कनाडा ने भी अमेरिका से होने वाले आयात पर ज्यादा टैक्स लगा दिया है. टैरिफ की इस लड़ाई के चलते ग्लोबल मार्केट में ट्रेड वॉर गहराने की आशंका बढ़ रही है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 13:02 ISThomebusinessइस मेड इन चाइना आइटम पर सख्त सरकार, लगा दी ‘एंटी डंपिंग ड्यूटी’
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News