उड़द पर सरकार ने आम आदमी की सुनी! लिया ये अहम फैसला

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 13:02 ISTDuty free import of Urad Dal: सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है. एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.हाइलाइट्ससरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को 31 मार्च, 2026 तक बढ़ाया.पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात को 31 मई, 2025 तक बढ़ाया गया.इस कदम से घरेलू बाजारों में दलहन कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी.नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को एक और साल के लिए 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया है. एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. पहले यह प्रावधान इस साल 31 मार्च तक था. म्यामांर, भारत को उड़द का मुख्य निर्यातक देश है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ”उड़द की मुक्त आयात नीति को 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया गया है.” इस कदम से घरेलू बाजारों में दलहन कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी.

चालू वित्त वर्ष में उड़द का आयात अप्रैल-नवंबर के दौरान 60.11 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा. इसमें 54.9 करोड़ डॉलर का आयात म्यामांर से किया गया. भारत, म्यामां के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड और ब्राजील से उड़द का आयात करता है.

पीली मटर भी पर लिया फैसला

भारत दुनिया का सबसे बड़ा उड़द उत्पादक और उपभोक्ता है. उड़द के अलावा, पीली मटर के लिए भी ड्यूटी फ्री इम्पोर्ट पॉलिसी 28 फरवरी, 2025 से बढ़ाकर अब 31 मई, 2025 तक कर दी गई है ताकि व्यापारी अपडेटेड शर्तों के तहत पीली मटर का स्वतंत्र रूप से आयात कर सकें.

खबर के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में म्यांमार से 549 मिलियन डॉलर का अनाज आयात किया गया. यह इंपोर्ट 2023-24 में 663. 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा (म्यांमार से 646. 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर). म्यांमार के अलावा, भारत सिंगापुर, थाईलैंड और ब्राजील से उड़द का आयात करता है. बीते साल भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय व्यापार 1.74 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

बता दें कि सभी तरह की दालें भारत की खाद्य सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे में सरकार डिमांड और सप्लाई को बैलेंस करने के लिए अक्सर इंपोर्ट पॉलिसी में बदलाव करती है.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 12:59 ISThomebusinessउड़द पर सरकार ने आम आदमी की सुनी! लिया ये अहम फैसला

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -