सालभर से घर बैठाकर लाखों रुपये सैलरी दे रही गूगल, फिर भी परेशान हैं कर्मचारी

Must Read

Last Updated:April 08, 2025, 12:32 ISTGoogle AI Contract : गूगल ने अपने कई एआई कर्मचारियों के साथ एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट किया है, जिसकी वजह से वे सालभर तक कंपनी छोड़कर नहीं जा सकते हैं. भले ही कंपनी उन्‍हें बिना काम किए ही सैलरी दे रही हो. माइक्रोसॉफ्ट क…और पढ़ेंगूगल के एआई विंग के कर्मचारियों ने एग्रीमेंट को निराशाजनक बताया है. हाइलाइट्सगूगल ने AI कर्मचारियों को सालभर से घर बैठाकर सैलरी दी.गूगल का नॉनकंपिट एग्रीमेंट कर्मचारियों को दूसरी कंपनी में जाने से रोकता है.माइक्रोसॉफ्ट के वीपी ने गूगल के इस कदम की आलोचना की.नई दिल्‍ली. ‘मेरे लिए काम करो या न करो पर किसी और के होने नहीं देंगे.’ दुनिया की दिग्‍गज टेक कंपनी गूगल आजकल कुछ इसी फसलफे पर उतर आई है. कंपनी अपने कई कर्मचारियों को सालभर से घर बैठाकर फ्री में सैलरी दे रही है. कंपनी इन कर्मचारियों से कोई काम भी नहीं ले रही और उन्‍हें दूसरी जगह जाने भी नहीं दे रही. इसके लिए कंपनी ने बाकायदा एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट भी करा रखा है. कर्मचारी वैसे तो मुफ्त में सैलर ले रहे हैं, फिर भी उन्‍हें परेशानी हो रही है.

गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( AI) को लेकर दूसरी कंपनियों के साथ बढ़ती प्रतिद्वंदिता की वजह से ऐसा किया है. बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, कंपनी अपने कुछ एआई कर्मचारियों को करीब एक साल से कुछ न करने के लिए सैलरी दे रही है. वजह बस इतनी सी है कि ये कर्मचारी किसी और कंपनी के साथ नहीं जुड़ेंगे और गूगल के साथ बने रहें. एआई को लेकर गूगल को ओपनआई, माक्रोसॉफ्ट सहित कई टेक कंपनियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा झेलनी पड़ रही है.

कर्मचारियों से करा लिया एग्रीमेंटरिपोर्ट के अनुसार, गूगल की AI डिवीजन डीपमाइंड ने यूके में कुछ AI कर्मचारियों के लिए आक्रामक नॉनकंपिट एग्रीमेंट का सहारा लिया है, जो उन्हें एक साल तक प्रतिस्पर्धियों के लिए काम करने से रोकता है. कंपनी इन कर्मचारियों को घर बैठाकर सैलरी दे रही है, जो किसी लंबी छुट्टी के समान है. यह एग्रीमेंट गूगल के कर्मचारियों को 12 महीने तक किसी अन्‍य कंपनी को ज्‍वाइन करने से रोकता है, भले ही उन्‍हें बिना काम किए सैलरी देनी पड़े.

अमेरिका ने लगा दिया है बैन फिर भी…गूगल नॉनकम्‍पीट एग्रीमेंट का सहारा तब ले रही है, जबकि अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने इस तरह के किसी भी एग्रीमेंट पर बैन लगा दिया है. एफटीसी का मानना है कि इससे बाजार में प्रतिस्‍पर्धा पर असर पड़ता है और कामकाज का माहौल भी बिगड़ता है. हालांकि, उसका यह प्रतिबंध लंदन में स्थित कंपनी की इस विंग पर प्रभावी नहीं है और इसी बात का फायदा गूगल उठा रही है.

कॉन्‍ट्रैक्‍ट से बाहर आना चाह रहे कर्मचारीगूगल भले ही अपने एआई कर्मचारियों को घर बैठाकर सैलरी दे रही है, लेकिन इनमें से कई कर्मचारी इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट से बाहर आना चाह रहे हैं. उन्‍हें लगता है कि एआई रिसर्च से दूर रहकर वे अपनी क्षमताओं को खो देंगे, जिसका आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे समय में जब गूगल, ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां अपने एआई इन्‍फ्रा पर अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं तो काम से दूर रहने की वजह से ये कर्मचारी नई तकनीक नहीं सीख सकेंगे और उन्‍हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Dear @GoogDeepMind ers, First, congrats on the new impressive models.
Every week one of you reaches out to me in despair to ask me how to escape your notice periods and noncompetes. Also asking me for a job because your manager has explained this is the way to get promoted, but…

— Nando de Freitas (@NandoDF) March 26, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -