Last Updated:March 18, 2025, 20:46 ISTगूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने साइबर सिक्योरिटी फर्म विज (Wiz Inc.) को 32 अरब डॉलर में खरीदने का फैसला लिया है. यह अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी कैश डील है.गूगल की झोली में आएगी साइबर सिक्योरिटी की दिग्गज कंपनीनई दिल्ली. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने मंगलवार (18 मार्च) को बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने न्यूयॉर्क की एक बड़ी साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप विज (Wiz Inc.) को 32 अरब डॉलर (2.7 लाख करोड़ रुपये) में खरीदने का फैसला लिया है. यह अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी कैश डील है. इसके जरिए अल्फाबेट अपने Google Cloud बिजनेस को और मजबूत करना चाहता है. फिलहाल इस सेक्टर में अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट का दबदबा है.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “गूगल हमेशा से साइबर सिक्योरिटी को प्रायोरिटी देता आया है. आज बिजनेस और सरकारें पहले से ज्यादा सुरक्षित क्लाउड सॉल्यूशंस और मल्टी-क्लाउड ऑप्शंस चाहती हैं. गूगल क्लाउड और विज मिलकर क्लाउड सिक्योरिटी को नए लेवल पर ले जाएंगे.”
पहले Wiz ने ठुकरा दिया था सौदान्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय वाली चार साल पुरानी कंपनी विज दूरस्थ डेटा केंद्रों में संग्रहीत जानकारी को घुसपैठियों से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा उपकरण बनाती है. पिछले कई महीनों से विज पर गूगल की नजरें टिकी हुई थीं. पिछले साल जुलाई में विज ने गूगल की तरफ से रखे गए 23 अरब डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
क्यों खास है विजबताया जाता है कि साइबर सिक्योरिटी कंपनी विज बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. साल 2023 में इसका सालाना रेवेन्यू 50 करोड़ डॉलर था, जो 2025 तक 1 अरब डॉलर होने की उम्मीद है. साल 2023 में इसने 12 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर निवेश लिया, जो बाद में बढ़कर 16 अरब डॉलर (लगभग 1,380 अरब रुपये) हो गया. अल्फाबेट इसे खरीदकर अपने क्लाउड सिक्योरिटी सिस्टम को और मजबूत करना चाहता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 20:35 ISThomebusinessगूगल ने की बड़ी डील, साइबर सिक्योरिटी फर्म Wiz को 2.7 लाख करोड़ रुपये में खरीदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News