Gold Silver Rate Patna: मार्च के पहले दिन सोने के दाम सुन हो जाएंगे खुश! तुरंत चल पड़ेंगे बाजार की ओर, जानें आज का रेट

Must Read

Last Updated:March 01, 2025, 06:53 ISTGold Silver Rate Today Patna Bihar: पिछले कुछ दिनों से सोने व चांदी के रेटों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. यानी इनके रेट स्थिर हैं. अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही…और पढ़ेंX

एक मार्च को भी सस्ता है सोना चांदी हाइलाइट्सपटना में सोने-चांदी के दाम स्थिर हैं.24 कैरेट सोना 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.चांदी 97,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है.पटना. मार्च के पहले दिन भी सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. इससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. फरवरी का आखिरी सप्ताह भी खरीदारों के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि करीब सात दिनों से इनकी कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. लगातार स्थिरता के कारण लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, खासकर शादी-विवाह और त्योहारों की वजह से सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ गई है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिरता ज्यादा दिनों तक नहीं बनी रहेगी और सोमवार से कीमतों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दामों में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ेगा. ऐसे में निवेशकों और ग्राहकों की नजरें अब आने वाले दिनों की कीमतों पर टिकी हुई हैं.

नहीं हुआ सोने चांदी के रेटों में बदलावपटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल की तरह आज भी यह 87,000 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 89,610 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं आज 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. कल की तरह आज भी यह 81, 000 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना का भाव भी स्थिर है. आज यह 68,500 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.

चांदी के रेट भी स्थिरचांदी की कीमतों में आज भी ब्रेक जारी है. आज भी इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल की तरह आज भी यह 97,000 प्रति किलो ही बिक रही है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 99,910 रूपये प्रति किलोग्राम हो जाती है. वहीं, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 90,000 रुपए प्रति किलो है.

एक्सचेंज रेट में भी नहीं हुआ बदलाव आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी नहीं बदला है. इसकी कीमत आज 79,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण पहले की तरह 67, 000 रूपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है.

खरीदारी के लिए बेस्ट टाइम अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. पटना के सर्राफा बाजार में बढ़ती भीड़ इस बात का संकेत है कि लोग इस स्थिरता का पूरा फायदा उठा रहे हैं. हालांकि, निवेशकों और ग्राहकों को बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर बनाए रखनी होगी ताकि सही समय पर सही फैसला लिया जा सके.
First Published :March 01, 2025, 06:53 ISThomebusinessमार्च के पहले दिन सोने के दाम सुन तुरंत चल पड़ेंगे बाजार की ओर! जानें आज रेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -