Last Updated:March 19, 2025, 09:13 ISTGold Silver Rate Today Patna: सोने और चांदी के लगातार बढ़ते भाव ने लोगों की टेंशन बढ़ाकर रख दी है. आज 19 मार्च को चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है. आज यह 1 लाख 4 हजार रुपये प्रति किलो बिक रही है.सोने चांदी हाइलाइट्ससोना 92 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचाचांदी 1 लाख 4 हजार रुपये प्रति किलो बिक रही है18 कैरेट आभूषणों की मांग तेजी से बढ़ीपटना. वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसी बीच सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल 24 कैरेट सोना 92 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है, जबकि चांदी 1 लाख 4 हजार रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है. इस बढ़ोतरी ने निवेशकों को तो अच्छा खासा मुनाफा दिलाया है, लेकिन आम ग्राहकों के लिए सोना-चांदी अब उनकी पहुंच से बाहर होता जा रहा है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के रेट कंवीनर मोहित गोयल ने लोकल 18 को जानकारी दी, कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3010 डॉलर प्रति औंस पर खुली थी. दिनभर के कारोबार में 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ रात तक यह 3033 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.
सोने के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी रेट कंवीनर मोहित गोयल ने आगे बताया, यदि इंटरनेशनल मार्केट के रेट को भारतीय मुद्रा में बदलें, तो 24 कैरेट सोने की कीमत जीएसटी सहित करीब 92 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि बिना जीएसटी जोड़े 18 कैरेट सोने की कीमत अब 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. कुछ समय पहले 22 कैरेट सोने का दाम भी यही हुआ करता था. लेकिन 22 कैरेट सोना 83,000 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.
18 कैरेट के आभूषणों की मांग बढ़ी सोने की कीमतों में लगातार तेजी के चलते अब बाजार में 18 कैरेट के आभूषणों की मांग तेजी से बढ़ रही है. रेट कंवीनर मोहित गोयल का अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सोने-चांदी के दाम इसी स्तर पर बने रहेंगे, और अगले वित्तीय वर्ष में 22 कैरेट की तुलना में 18 कैरेट के आभूषणों की मांग अधिक हो सकती है.
कीमतें बढ़ीं लेकिन आमदनी नहींसोने-चांदी की कीमतों में इस उछाल का मुख्य कारण यह है, कि आम लोगों की आय में उतनी वृद्धि नहीं हुई है, जितनी तेजी से दाम बढ़े हैं. जहां निवेशकों को पिछले एक साल में 33 प्रतिशत का रिटर्न मिला है, वहीं आम ग्राहकों के लिए यह बड़ी परेशानी बन गया है. उदाहरण के लिए, पिछली होली पर जो आभूषण 68 हजार रुपये में मिल रहा था, वह इस बार की होली में 90 हजार रुपये का हो गया है. यही वजह है कि बाजार में आम खरीदारों की संख्या घटी है, जबकि निवेशकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
आज क्या है चांदी का रेट आज यानी 19 मार्च को चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है. आज यह 1 लाख 4 हजार रुपये प्रति किलो बिक रही है. इसके पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 94 हजार रूपये प्रति किलो है. यह भी अपने उच्चतम स्तर पर है.
सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेटआज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी बदला है. इसकी कीमत आज 80,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 67,500 रूपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है.
First Published :March 19, 2025, 09:13 ISThomebusinessसोने के साथ कदम मिलाकर चल रही चांदी, क्या बोले एक्सपर्ट, जानें पटना के रेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News