सुबह शेयर मार्केट गिरा तो शाम को सोना हुआ धड़ाम, आज फिर सस्ते होंगे गोल्ड-सिल्वर

Must Read

Last Updated:April 08, 2025, 06:39 ISTDonald Trump Reciprocal Tariff: पटना सर्राफा बाजार में भी डोनाल्ड के टैरिफ वॉर का असर देखा रहा है. सोमवार को शेयर मार्केट खुला तो दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ …और पढ़ेंX

सोने की दामों में गिरावट हाइलाइट्ससोने की कीमतों में गिरावट, 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता.ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक बाजार में गिरावट.पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें घटीं.पटना. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से बाजार में तबाही मची हुई है. घरेलू से लेकर वैश्विक बाजार की स्थिति डगमगाई हुई है. एक्सपर्ट हों या निवेशक, सबकी नजरें मार्केट पर टिकी हुई है. हर तरफ गिरावट की ही तस्वीरें देखने को मिल रही है. शनिवार और रविवार को ब्रेक के बाद सबकी निगाहें 7 अप्रैल यानी सोमवार पर टिकी हुई थी, लेकिन जैसे ही सोमवार को शेयर मार्केट खुला तो बड़ी गिरावट देखने को मिली. दूसरे देशों के मार्केट में भी गिरावट की स्थिति जारी रही. एक्सपर्ट इस गिरावट की वजह ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ (जैसे को तैसा टैरिफ) मान रहे हैं.पटना के सर्राफा बाजार में भी दिखा असरइसका असर पटना के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिला. 7 अप्रैल को शनिवार वाले रेट पर ही सोने की बिक्री शुरू हुई. दिनभर रेट वही रहा. कोई बदलाव की स्थिति नहीं रही लेकिन शाम होते ही जब अमेरिकी बाजार खुली तो फिर से सोने की कीमतों में भूचाल आ गया. इसका असर आज यानी 8 अप्रैल के सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिलेगी. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल ने लोकल 18 को बताया कि आज सोने के दाम में गिरावट रहने की संभावना है. उम्मीद लगाई जा रही है कि आज फिजिकल बाजार में सोमवार वाले कीमतों में एक हजार 1000 प्रति 10 ग्राम की गिरावट रहेगी.

कैसे बदला सोने का भावसोमवार को दिनभर कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन शाम 7 बजे जब अमेरिकी बाजार खुला तो सोने का दाम गिरता चला गया. सबसे पहले 3000 डॉलर प्रति औंस के बैरियर को तोड़ा. फिर 2975 डॉलर, कुछ ही देर में घटकर 2958 डॉलर तक पहुंच गया. इसके बाद थोड़ी रिकवरी करते हुए 2975 डॉलर पर बाजार बंद हुआ.आज सस्ता मिलेगा गोल्डपाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल के अनुसार, अगर इंटरनेशनल मार्केट का हाल यही रहा तो आज पटना के सर्राफा बाजार में कल की तुलना में सोना एक हजार रुपये सस्ता मिलने की संभावना है. वहीं चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

फिलहाल यह है कीमतबिना जीएसटी जोड़े, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,400 रूपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का दाम 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बात चांदी की करें तो, बिना जीएसटी जोड़े चांदी की कीमत 89,500 रुपये प्रति किलो है.
Location :Patna,Patna,BiharFirst Published :April 08, 2025, 06:27 ISThomebusinessसुबह शेयर मार्केट गिरा, शाम को सोना हुआ धड़ाम, आज फिर सस्ते होंगे गोल्ड-सिल्वर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -