3 अप्रैल 2025 इतिहास में दर्ज, सोने-चांदी का गजब खेला, हैरत में पड़ गए एक्सपर्ट

0
4
3 अप्रैल 2025 इतिहास में दर्ज, सोने-चांदी का गजब खेला, हैरत में पड़ गए एक्सपर्ट

पटना. 3 अप्रैल 2025, एक ऐसा दिन जिसे सर्राफा बाजार के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में नहीं, बल्कि तूफानी लहज़े में लिखा जाएगा. एक ऐसा दिन जिसमें पटना के सर्राफा बाजार से लेकर दुनिया के बाजारों में अफरा-तफरी मची थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार की वजह से आसमान में पहुंचे सोने की कीमतों को यूरोपियन बाजार ने धरातल पर ला दिया. नतीजन, 24 कैरेट सोना 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक धड़ाम. जबकि चांदी 4000 रुपये तक औंधे मुंह गिर गई.

निवेशकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही थीं. ट्रेडिंग स्क्रीन पूरी तरह से लाल हो चुकी थीं. घबराहट की लहर बाजार में दौड़ पड़ी. बाजार के गलियारों में सिर्फ एक ही सवाल था, “अब क्या होगा?”

लेकिन तभी, अमेरिकी बाजार ने एंट्री मारी. जैसे ही अमेरिकी बाजार खुला, हालात बदलने लगे. तेजी से बिखरती कीमतें अचानक संभलने लगीं. देखते ही देखते अमेरिकी बाजार ने कुछ ही मिनटों में गिरावट की पूरी भरपाई कर दी.

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल ने कहा, “यह वो दिन था, जिसे कई लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा होगा. बाजार में ऐसा तूफान रोज-रोज नहीं आता. सोने-चांदी के इस महा नाटकीय खेल ने निवेशकों की सांसें थाम दीं. एक ही दिन में देखी गई यह उथल-पुथल बाजार के इतिहास में दर्ज हो गई.इतिहास में दर्ज करने योग्य 3 अप्रैल का दिनपाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल ने लोकल 18 को बताया कि आज (गुरुवार) का दिन इतिहास में दर्ज करने योग्य है. भारतीय समय अनुसार रात के 2:00 बजे डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ घोषणा के बाद सोने और चांदी ने तेजी से चढ़ना शुरू किया. भारत में सुबह 9:00 बजे 3145 डॉलर के हिसाब से 24 कैरेट सोना जीएसटी जोड़कर 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई रेट पर बाजार खुला.

इस वजह से बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 86,300 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 73,000 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव से 03 अप्रैल को बिकता रहा.

सोना गिरा धड़ाम, लोग भी एक्सपर्ट भी कन्फ्यूजदोपहर डेढ़ बजे के आस पास जब यूरोपियन बाजार खुला तो सोना सस्ता होना शुरू हुआ और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा में 3090 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. भारतीय मुद्रा में जीएसटी जोड़ कर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 93,750 रूपये प्रति 10 हो गया. शाम को छह बजते बजते अमेरिकी बाजार खुलने से पहले सोना टूटकर 3065 डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 92,750 रुपए प्रति 10 ग्राम होती है.

सोने में 2500 की गिरावटइसका मतलब यह हुआ कि सुबह के समय सोना का रेट 95,250 रूपये प्रति 10 ग्राम था लेकिन शाम 6 बजे तक यह गिरकर 92,750 रूपये तक पहुंच गया यानी कुल 2500 रूपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल ने आश्चर्य करते हुए बताया कि यह बहुत बड़ी गिरावट थी. इसने सभी एक्सपर्ट को चौंका कर रख दिया. बाजार के एक्सपर्ट यह मान रहे थे कि अब सोने में गिरावट का दौर शुरू हो गया.

लेकिन असली गेम तो अब शुरू हुआ बाजार के जानकार जहां यह सोच रहे थे कि अब सोना शीर्षासन की ओर है यानी डाउनफॉल में है वहीं साढ़े सात बजे जब अमेरिकी बाजार खुला तो सोने ने कलाबाजी दिखानी शुरू कर दी. सोना एक बार फिर से रॉकेट पर सवार होकर ऊंचाई की ओर बढ़ने लगा. देखते ही देखते सोना एक बार फिर से 3120 डॉलर पर जाकर टिक गया. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 94,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. तकरीबन एक बार फिर से सोना सुबह वाले रेट पर पहुंच गया.

मचा रहा बाजार में हड़कंप सर्राफा बाजार में दिनभर उठा पटक की स्थिति बनी रही. बाजार के जानकार सबकुछ छोड़ छाड़ कर सोने की कीमतों की इस कलाबाजी को टकटकी लगाए देख रहे थे. कोई व्यक्ति अगर सुबह और शाम का दाम देखेगा तो उसे एक जैसा लगेगा लेकिन दिन में जो उतार चढ़ाव देखने को मिला वो लोगों को हैरान करने वाला था.

संयोजक मोहित गोयल का मानना है कि आज तक इस तरह की गिरावट और फिर बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी. यह एक्टिव निवेशकों के लिए शानदार मौका बनकर उभरा. जब शाम में सोना कम हुआ उस समय जिन्होंने इन्वेस्ट कर दिया वो कुछ ही घंटों में भारी मुनाफा कमाकर बैठ गए.

अब बात चांदी कीडोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद गुरुवार को भारतीय बाजार में चांदी का भाव जीएसटी जोड़कर एक लाख तीन हजार रुपये प्रति किलोग्राम था. चांदी ने सोने की तरह कोई खेल नहीं दिखाया, वो एक तरफा गिरावट की दौर में रही. अमेरिकी बाजार खुलने के बाद भी चांदी की गिरावट में कोई रुकावट नहीं देखी गई. रात होते होते चांदी 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. इस तरह चांदी की कीमतों में एक दिन में 4000 रूपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली. इस उतार चढ़ाव का असर आज बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों के साथ दिखाई देगी.

अमेरिकी बाजार ने संभाला मोर्चायूरोपियन बाजार की वजह से 24 कैरेट सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट की भरपाई अमेरिकी बाजार ने कर दी. संयोजक मोहित गोयल का कहना है कि यह अमेरिकी बाजार की ताकत है कि 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट की भरपाई कुछ ही मिनटों में कर दी गई. जबकि चांदी में 4000 रुपये की गिरावट देखी गई. उन्होंने कहा,  “आज का दिन तो कई लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा होगा. यह रोज रोज देखने को नहीं मिलता है. ऐसी घटना बाजार में कभी कभी होती है और 3 अप्रैल को देखने को मिली.”

बाजार में क्यों मचा इतना बड़ा हंगामा संयोजक मोहित गोयल ने कहा कि ट्रंप ने बाहरी देशों से आने वाले सामान पर टैरिफ तो लगा दिया, लेकिन अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अभी उस स्तर तक आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है. इसी कारण, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे जैसे ही अमेरिकी शेयर बाजार खुला, निवेशकों में अनिश्चितता दिखी और बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई.

इस अस्थिरता के चलते इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया और बड़े पैमाने पर गोल्ड में फंड शिफ्ट कर दिया. नतीजतन, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत, जो पहले $3065 थी, एक घंटे के भीतर उछलकर $3125 तक पहुंच गई. इसीलिए सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here