Last Updated:March 26, 2025, 08:25 ISTGold Silver Price Patna Bihar: सोने और चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया है. जो रेट सोमवार मंगलवार को थे वही रेट आज बुधवार को भी है. ऐसे में सोना खरीदने के लिए ग्राहकों के लिए यह शानदार मौका बन रहा है….और पढ़ेंX
आज का गोल्ड रेट हाइलाइट्सपटना में सोने की कीमत 88,200 रु प्रति 10 ग्राम हैचांदी की कीमत 98,000 रु प्रति किलो हैसोना खरीदने का अभी अच्छा मौका हैपटना. अगर आप सोने या चांदी में निवेश करना चाहते हैं, तो अभी शानदार मौका है. अगले महीने शादियों का सीजन सहित अक्षय तृतीया भी है. इस वजह से डिमांड को देखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. इसीलिए निवेशकों और ग्राहकों के लिए यह शानदार मौका है. चलिए जानते हैं आज सोने और चांदी का क्या भाव है
अभी नहीं बढ़े सोने के दामवहीं, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया, कि सोमवार की तुलना में मंगलवार को रेट में गिरावट होने पर सोने और चांदी की बिक्री हुई. शाम को अमेरिकी मार्केट खुलते ही सोना तेजी से ऊपर उठा और 3035 डॉलर तक गया. इस तेजी को देख ऐसा लगा कि अब सोना घरेलू बाजार में 91,000 रूपये से अधिक ट्रेंड करने लगेगा, लेकिन देर रात तक खबर लिखे जाने तक यह वापस लुढ़क कर मंगलवार की सुबह वाले रेट पर पहुंच गया. फिलहाल सोने और चांदी की कीमतें मंगलवार सुबह वाली ही हैं. इसीलिए ग्राहकों के लिए यह शानदार मौका बन रहा है. आज दोपहर घरेलू बाजार खुलते ही दिनभर की नई कीमत आएगी.
आज इस रेट पर हो रही है सोने की बिक्री आज यानी बुधवार को फिलहाल 24 कैरेट सोने की कीमत 88,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत लगभग 91,000 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 ग्राम सोना 82,000 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 69,000 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी का क्या है आज भाव आज यानी बुधवार को चांदी की कीमत 98,000 रूपये प्रति किलो है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 100,940 रुपए प्रति किलो हो जाती है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 96 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या हैआज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 79,500 रूपये है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 66,500 रूपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 93 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 91 रूपये प्रति ग्राम है.
First Published :March 26, 2025, 08:25 ISThomebusinessसोना खरीदने के लिए अच्छा है मौका, जानें पटना सर्राफा बाजार का रेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News