Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 22 मई, 2025 को सोना की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और चांदी की कीमत में कमी आई है. गुरुवार को सोना 200 रुपये प्रति ग्राम महंगा हुआ. वहीं, चांदी के दाम में 800 रुपए प्रति किलो से ज्यादा गिरावट देखी गई.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से जारी ताजा कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 207 रुपये बढ़कर 95,516 रुपये हो गई है, जो कि पहले 95,309 रुपये थी. इसके अलावा 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 87,493 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 87,303 रुपये पर था. 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 71,637 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. यह पहले 71,482 रुपये पर था.
चांदी के भाव में 813 रुपये की गिरावटसोने के उलट चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है. आईबीजेए के मुताबिक, चांदी का भाव 813 रुपये कम होकर 96,519 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 97,332 रुपये प्रति किलो पर था.
इंटरनेशनल मार्केट में गिरावटमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का 5 जून 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 95,815 रुपये और चांदी का 4 जुलाई 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 1.09 फीसदी कम होकर 97,175 रुपये पर था. इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी दोनों में गिरावट देखी जा रही है. सोने 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,306 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 32.85 डॉलर प्रति औंस पर है.
इस साल सोने की कीमत में 19,354 रुपये उछाल1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपये से 19,354 रुपये या 25.40 फीसदी बढ़कर 95,516 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपये प्रति किलो से 10,502 रुपये या 12.20 फीसदी बढ़कर 96,519 रुपये पर पहुंच गया है.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसानबता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News