Agency:News18HindiLast Updated:February 18, 2025, 19:51 ISTGold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतें 300 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. चांदी की कीमत भी 800 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.Gold-Silver Rate 18 February 2025: सोने-चांदी का भाव
हाइलाइट्ससोना हुआ ₹300 महंगाचांदी 800 रुपये उछलीमिस्ड कॉल से जानें रेटSona-Chandi Ke Bhav: मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना की कीमत अब 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है तो वहीं, चांदी का भाव 99 हजार रुपये प्रति किलो हो गया है. यह जानकारी ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने दी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 300 रुपये की तेजी के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये की तेजी के साथ 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?चांदी की कीमत भी 800 रुपये की तेजी के साथ 99,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इसका पिछला बंद भाव 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम था.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘शुल्क को लेकर ग्लोबल अनिश्चितता के कारण सोने में पॉजिटिव ट्रेंड जारी रहा. बैंकों और फंड्स द्वारा सेफ-हेवन एसेट में हाई आवंटन बनाए रखने के साथ, सोने को अच्छा सपोर्ट मिला है. बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के भाषण जैसे प्रमुख कार्यक्रम, साथ ही फेडरल रिजर्व और रिजर्व बैंक की बैठक का ब्योरा आने वाले सेशन में बाजार की अस्थिरता को बढ़ाएंगे.’’
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘हालांकि, फेड मेंबर पैट्रिक हार्कर की तीखी टिप्पणियों के कारण आगे की बढ़त पर रोक लग गई, जिन्होंने सोमवार रात केंद्रीय बैंक से ब्याज दरों को यथावत रखने की वकालत की.’’
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसानबता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 19:49 ISThomebusinessचांदी की कीमत में उछाल, सोना भी हुआ महंगा, जानें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News