Gold Rate Weekly Update: हफ्तेभर में ₹1135 महंगा हो गया सोना, चांदी ₹1.07 लाख के पार, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

Must Read

Gold Rate Weekly Update: भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस हफ्ते 24 कैरेट सोने की कीमत में 1135 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसकी कीमत 97,021 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. वहीं, चांदी ने भी रिकॉर्ड बनाया और इसकी कीमत 1.07 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई, जिसमें हफ्तेभर में 2070 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (30 जून से 4 जुलाई) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 95,886 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 97,021 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी (Silver) की कीमत 105,510 से बढ़कर 107,580 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

आईबीजेए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य
गौरतलब है कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. आईबीजेए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होती है.

बीते एक हफ्ते में कितना बदला सोने का रेट30 जून, 2025  –           95,886 रुपये प्रति 10 ग्राम1 जुलाई, 2025-           97,430 रुपये प्रति 10 ग्राम2 जुलाई, 2025-           97,480 रुपये प्रति 10 ग्राम3 जुलाई, 2025-           97,337 रुपये प्रति 10 ग्राम4 जुलाई, 2025-           97,021 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक हफ्ते में कितना बदला चांदी का रेट
30 जून, 2025  –          105,510 रुपये प्रति किलोग्राम
1 जुलाई, 2025-          106,963 रुपये प्रति किलोग्राम
2 जुलाई, 2025-          106,688 रुपये प्रति किलोग्राम
3 जुलाई, 2025-          107,620 रुपये प्रति किलोग्राम
4 जुलाई, 2025-          107,580 रुपये प्रति किलोग्राम

मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेटबता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -