Last Updated:May 11, 2025, 14:29 ISTगोल्ड रेट- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढने से सोने के भाव में पिछले सप्ताह तेजी आई. MCX पर सोना 3,898 रु महंगा हुआ. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड रेट दो हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा उछला. वायदा और हाजिर, दोनों बाजारों में सोने के भाव में तेजी आई. हाइलाइट्सभारत-पाक तनाव से सोने का भाव बढ़ाMCX पर सोना 3,898 रु महंगा हुआसर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 2,466 रु चढ़ानई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढने से पिछले सप्ताह सोने का भाव खूब चढा. वायदा और हाजिर, दोनों ही बाजारों में सोने में तेजी देखी गई. वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rate) पर सोने का भाव एक हफ्ते में 3,898 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ गया. नई दिल्ली सर्राफा बाजार में भी 24 कैरेट सोने का रेट पिछले सप्ताह 2466 रुपये प्रति दस ग्राम तक चढ गया. इससे पहले सोने के भाव में नरमी देखी जा रही थी.
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के गुनहगारों को सजा देने के लिए भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ गया. कल यानी शनिवार को दोनों देश सीजफायर पर राजी हुए. इस तनाव ने सोने की मांग और रेट, दोनों बढा दिए.
एमसीएक्स पर 3,898 रुपये चढ़ा भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 2 मई को 5 जून की एक्सपायरी वाले 999 शुद्धता के सोने की वायदा कीमत 92,637 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. बीते शुक्रवार 9 मई को इस गोल्ड का रेट बढ़कर 96,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो हफ्तेभर में सोने का भाव 3,898 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
सर्राफा बाजार में भी भाव तेज
सर्राफा बाजार में अगर हम सोने के भाव की बात करें तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (IBJA.Com) के मुताबिक, यहां भी गोल्ड रेट पर भारत पाकिस्तान के बीच उठे तनाव का असर दिखा और गोल्ड प्राइस में तगड़ा उछाल आया है. 2 मई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बीते 9 मई को बढ़कर 96,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस हिसाब से एक सप्ताह में ही हाजिर बाजार में सोना 2466 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया.
गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन सोने-चांदी के ताजा रेट जारी करता है, जो पूरे देश में मान्य होते हैं. हालांकि, इन दरों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness3,898 रुपये तक महंगा हो गया सोना, भारत-पाक तनाव का खूब दिखा असर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News