Last Updated:May 01, 2025, 18:00 ISTGold Rate : ग्लोबल मार्केट से खुदरा बाजार तक सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बीच देश के तमाम शहरों में सोने की कीमतें जारी हुई, जो अलग-अलग हैं. इसमें से कुछ शहर में कीमत सबसे कम है तो कुछ में काफी ज्यादा …और पढ़ेंग्लोबल मार्केट से घरेलू बाजार तक सोने की कीमतों में बड़ा उछाल दिख रहा है. हाइलाइट्सदिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 95,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है.अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम है.चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है.नई दिल्ली. शादियों का सीजन चल रहा है, ऊपर से ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड की कीमतें आसमान छू रही हैं. अभी हाल में खुदरा बाजार में सोने का भाव 1 लाख रुपये को छूकर लौटा है. देश के हर बड़े शहर में सोने की कीमतें रोजाना घटती-बढ़ती हैं. आज यानी गुरुवार को भी दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर सहित देश के तमाम शहरों में सोने की कीमतें जारी हुई हैं. हर शहर में सोने की कीमत भी अलग-अलग है, लेकिन क्या आपको पता है कि किस शहर में सोने की कीमत सबसे कम या ज्यादा है.
ग्लोबल मार्केट में बढ़ती अनिश्चितता की वजह से सोने की कीमतों में अभी भारी उछाल चल रहा है. पिछले सप्ताह यह 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी पार कर गया था. फिलहाल इसकी कीमत 95 से 97 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रही है. कुछ शहर में कीमत 95 हजार के आसपास है तो कुछ शहर में इसकी कीमत 97 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गई.
किस शहर में कितनी रही कीमत
दिल्ली : सबसे पहले बात करते हैं राजधानी दिल्ली की, जहां गुरुवार को सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 95,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रही है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 87,900 रुपये प्रति 10 गाम रहा है.
चेन्नई : दक्षिण भारतीय शहर चेन्नई में सोने का भाव दिल्ली से अलग रहा. यहां 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तो 22 कैरेट का सोना 87,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा.
बैंगलोर : दक्षिण के एक और शहर बैंगलोर में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 22 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 87,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा.
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने की कीमत बैंगलोर जितनी ही रही. यहां 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड वाले सोने की कीमत 87,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है.
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी सोने की कीमतों में बदलाव देखा गया है. यहां 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है, जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 87,750 रुपये प्रति 10 गा्रम रहा है.
कोलकाता : देश के पूर्वी हिस्से कोलकाता में भी सोने की कीमत बदल गई है. गुरुवार को यहां 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 87,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है.
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर में 24 कैरेट सोने का भाव 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है, जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है.
हैदराबाद : दक्षिण भारत के शहर हैदराबाद में सोने की कीमत काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. यहां 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है, जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 87,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है.
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है, जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की का भाव 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
लखनऊ : यूपी के लखनऊ शहर में भी सोने का भाव ऊपर-नीचे रहा है. यहां 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 95,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार को 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessदिल्ली, मुंबई या बैंगलोर, किस शहर में सबसे सस्ता है सोना, कहां ज्यादा भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News