नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत शेयर बाजार के साथ-साथ सोने के लिए भी शुभ रही. मजबूत डॉलर इंडेक्स के चलते 1 जनवरी, 2025 को भारत में सोने की कीमतें बढ़ी हैं. गुडरिटर्न के आंकड़ों के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹7,150 प्रति ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹7,800 प्रति ग्राम के भाव पर है. 2024 में सोने ने रिकॉर्ड हाई बनाया और अच्छा रिटर्न दिया है. अब सवाल है कि इस साल गोल्ड की चाल कैसी रहेगी, आइये आपको बताते हैं.
2024 में लगाया रिकॉर्ड हाई
2024 में सोना और चांदी दोनों ने रिकॉर्ड हाई लगाया. जहां सोना 85000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार गया तो वहीं चांदी 100,000 प्रति किलोग्राम के लेवल को पार कर गई. 2024 में सोने का प्रदर्शन 2010 के बाद से सबसे अच्छा था, भारत में 29% और अमेरिका में 27% की वृद्धि हुई. चांदी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, भारत में 24% और अमेरिका में 22% की वृद्धि हुई.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी के कारण हाल ही में सोने की कीमतें सीमित दायरे में रही हैं. त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव छुट्टियों की अवधि और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम से भी प्रभावित होता है.”
2025 में कैसे रहेगी सोने की चाल
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोना अब भी निवेशकों के बीच इन्वेस्टमेंट का सबसे मजबूत विकल्प है. एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में 5-7 फीसदी गोल्ड एलोकेशन रखने को कहा है. दरअसल, दुनिया में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिका में नई सरकार के गठन के चलते टैरिफ और टैक्स पॉलिसी में बदलाव के चलते गोल्ड को फायदा मिल सकता है इसलिए सोने की कीमतें मजबूती के साथ कारोबार कर सकती हैं.
वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने सोने के भाव पर दो बड़े टारगेट दिए हैं. यूबीएस ने दावा किया है कि 2025 के आखिरी तक सोने के दाम 2900 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं, जबकि गोल्डमैन सेस और सिटी ग्रुप ने कहा कि सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: 24 carat gold price, Business news, Gold investmentFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:02 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News