Last Updated:April 25, 2025, 12:20 ISTसोने में जारी तेजी के बीच एक्सपर्ट्स ने लोगों को गोल्ड खरीदारी में सावधानी बरतने की सलाह दी है, साथ ही इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में सोने के अलावा अन्य एसेट क्लास को शामिल करने की बात भी कही है.हाइलाइट्सअक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है.सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर हैं.विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में राहत की उम्मीद नहीं है.नई दिल्ली. अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है और यह तिथि 30 अप्रैल को आ रही है. लेकिन, इससे पहले सोने में लगातार तेजी जारी है यह करीब 1 लाख रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर के करीब पहुंच चुका है. इंटरनेशनल मार्केट में 3500 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या अक्षय तृतीया से पहले सोने के भाव में नरमी आएगी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, टैरिफ युद्ध और अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव को लेकर अनिश्चितता की वजह से निवेशक सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे गोल्ड की मांग मजबूत बनी हुई है. दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों ने महंगाई और ट्रेड वॉर से जुड़ी चिंताओं के बीच गोल्ड रिजर्व बढ़ाया है.
क्या कम होंगी कीमतें?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के रीजनल सीईओ, सचिन जैन ने कहा, “हम इस समय सोने की कीमतों में आसमान छूती तेजी देख रहे हैं. इस साल जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 3500 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है. भारत में सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. एक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर है, और यह अनुमान है कि भारतीय इस अक्षय तृतीया पर कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद सोना खरीदना जारी रखेंगे.”
वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने इस साल के आखिरी तक गोल्ड पर अपने टारगेट को 3,300 डॉलर से बढ़ाकर 3,700 डॉलर प्रति औंस कर दिया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज के रिसर्च हेड नवनीत दमानी ने कहा, “आखिरकार, हम साल के अंत तक सोने की कीमत (घरेलू बाजार में) 1.06 लाख रुपये से अधिक होते हुए देख सकते हैं.” ऐसे में फिलहाल, गोल्ड प्राइस में कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
सोने में आ रही लगातार तेजी इस बात का संकेत है कि इस एसेट क्लास में निवेश अब सावधानी से करने की जरूरत है. नवनीत दमानी ने कहा, “पिछले 4 महीनों में सोने में 30 फीसदी की तेजी देखी गई है. हम खुदरा निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.” एक्सपर्ट्स ने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड के अलावा अन्य एसेट क्लास में निवेश करने की सलाह भी दी है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 25, 2025, 12:20 ISThomebusinessरिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, क्या अक्षय तृतीया से पहले कम होंगे के दाम? जानिए जवाब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News