Last Updated:April 03, 2025, 09:19 IST Donald Trump Tariffs Impact on Gold Prices: अमेरिकी टैरिफ के चलते ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने की आशंका से सुरक्षित निवेश के नजरिये से सोने की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. Donald Trump Tariffs Impact on Gold Prices:हाइलाइट्सट्रंप के टैरिफ से सोने की कीमतें बढ़ीं.सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.बैंक ऑफ अमेरिका ने गोल्ड पर टारगेट प्राइस बढ़ाया.Donald Trump Tariffs News: अमेरिकी टैरिफ के चलते जहां दुनियाभर के शेयर बाजार और कंपनियों में मायूसी है. वहीं, सर्राफा बाजार में रौनक है, क्योंकि ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने की आशंका से सुरक्षित निवेश के नजरिये से सोने की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ के ऐलान के बाद गोल्ड की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं क्या सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.
दरअसल, बैंक ऑफ अमेरिका ने गोल्ड पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. वहीं, कई एनालिस्ट का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें आने वाले कुछ महीनों में 3500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है.
1 लाख तक पहुंचेगा सोने का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि अगर इन इंटरनेशनल एनालिस्ट की मानें तो भारतीय बाजार में सोने का भाव 99000 से 99500 के स्तर तक जा सकता है.
वहीं, मिंट की एक रिपोर्ट में कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा, “इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतें कई नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. इस धातु में ताजा तेजी ट्रम्प द्वारा टैरिफ के चलते आई है.” टैरिफ के बाद ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका और जियो-पॉलिटिकल तनाव से सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं.
वर्तमान में, एमसीएक्स पर सोना 91,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है, जो 1 लाख रुपये के स्तर से लगभग 9,000 रुपये दूर है और इस तक पहुंचने के लिए मौजूदा स्तर से लगभग 10% की और वृद्धि की आवश्यकता होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां गोल्ड प्राइस को लेकर दिया गया अनुमान ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है. चूंकि, सोने में निवेश कमोडिटी बाजार के जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 09:15 ISThomebusinessट्रंप के टैरिफ से और बढ़ेंगे सोने के दाम, गोल्ड पर 1 लाख का बड़ा टारगेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News