पिछले साल के मुकाबले 25-30 फीसदी तक बढ़ी सोने की कीमत.त्योहारों में उम्मीद से कम दिख रही सोने की डिमांड.सीजन में सोने की बिक्री 20% कम रहने की उम्मीद.
नई दिल्ली. सोने की बढ़ती कीमतों ने सोना व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है. आलम ये है कि धनतेरस और दीवाली जैसै त्योहारों के बीच ग्राहकों की भीड़ उम्मीद से कम है. व्यापारियों को इस सीजन सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ने का डर सता रहा है. बता दें, पिछले धनतेरस से अब तक सोने की कीमतों में 25-30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कीमती धातु अपने उच्चतम स्तर के करीब बना हुआ है.
23 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,759 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिसके बाद से यह 2,700 डॉलर से ऊपर ही कारोबार कर रहा है. मुंबई के स्पॉट मार्केट में सोना लगभग 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि पिछले धनतेरस के दौरान यह कीमत करीब 62,000 रुपये के आसपास थी.
सोना व्यापारियों की बढ़ी टेंशन
हालांकि, पिछले सप्ताह के रिकॉर्ड के बाद सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन मौजूदा ऊंची कीमतों ने ज्वेलर्स को इस साल 2023 की तुलना में बिक्री में कमी की चिंता में डाल दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के निदेशक, अविनाश गुप्ता ने बताया कि सोने की कीमतों में हुई अभूतपूर्व वृद्धि का असर इस बार के त्योहारी सीजन में मांग पर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि हर साल धनतेरस के पहले के दिनों में ग्राहकों की भीड़ देखी जाती थी, लेकिन इस बार यह भीड़ नदारद है.
मांग बढ़ाने के लिए ब्रांड्स दे रहे ऑफर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार सोने के छोटे आकार वाली ज्वेलरी, यानी एक लाख रुपये से कम की कीमत वाली ज्वेलरी की मांग ज्यादा है. गुप्ता ने कहा, “हम इस धनतेरस और दिवाली पर प्रतीकात्मक खरीदारी की उम्मीद कर रहे हैं, और बिक्री में करीब 20% तक की गिरावट हो सकती है.” ऊंची कीमतों को देखते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्वेलरी ब्रांड्स ने विभिन्न ऑफर्स और योजनाएं पेश की हैं, ताकि लोग शोरूम तक आएं और खरीदारी करें.
Tags: Business news, Diwali Celebration, Gold business
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 08:48 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News