Last Updated:April 03, 2025, 18:48 ISTGold Price Today: सोने ने गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसी के साथ यह ऑल टाइम हाई पर आ गया. IBJA के मुताबिक, गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 214 रुपये बढ़कर 91,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.ट्रंप के टैरिफ से गोल्ड खरीदने की होड़नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करते ही गोल्ड को पंख लग गए. गोल्ड की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर बनी हुई है और 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का भाव 91,000 रुपये से भी ज्यादा हो गया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 214 रुपये बढ़कर 91,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,996 रुपये थी. 22 कैरेट गोल्ड का दाम बढ़कर 89,002 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 73,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
गोल्ड के उलट चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. एक किलो चांदी की कीमत 2,236 रुपये गिरकर 97,300 रुपये प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी की कीमत 99,536 रुपये प्रति किलो थी. गोल्ड की कीमत में बढ़त की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जवाबी टैरिफ लगाने के बाद बढ़ी वैश्विक अस्थिरता, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और दुनिया के केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड की लगातार खरीद को माना जा रहा है.
इंटरनेशनल लेवल पर भी गोल्ड के दाम उच्च स्तर पर बने हुए हैं और यह 3,117 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है. वहीं, चांदी के दाम 32 डॉलर प्रति औंस के करीब है. कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड की कीमतें 3,200 डॉलर के लेवल को पार कर सकती हैं. इसकी वजह अमेरिका की ओर से टैरिफ के ऐलान से बढ़ी ग्लोबल अस्थिरता है. हमें लगता है कि आने वाले समय में भी ग्लोबल अस्थिरता बनी रहेगी, जिससे गोल्ड की कीमतों को सहारा मिलता रहेगा.
2025 की शुरुआत के बाद से अब तक गोल्ड 20 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। एक जनवरी को 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 76,162 रुपये था, जो कि अब 15,048 रुपये बढ़कर 91,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
इस दौरान चांदी ने करीब 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को चांदी की कीमत 86,017 रुपये प्रति किलो थी, जो कि 11,283 रुपये बढ़कर 97,300 रुपये प्रति किलो हो गई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 18:48 ISThomebusinessट्रंप के टैरिफ से ऑल टाइम हाई पर सोना, ₹91000 के पार पहुंचा भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News