Last Updated:April 07, 2025, 19:52 ISTSona-Chandi Ke Bhav: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतें 1,550 रुपये घटकर 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. चांदी की कीमत भी 3,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
Gold-Silver Rate 7 April 2025: सोने-चांदी का भाव
नई दिल्ली. दुनिया की 2 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (7 अप्रैल) को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1,550 रुपये गिरकर 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स द्वारा भारी बिकवाली और कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के कारण यह गिरावट आई है.
शुक्रवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,550 रुपये गिरकर 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले बाजार बंद में यह 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “सोमवार को सोने की कीमतें गिर गईं क्योंकि इक्विटी बाजार और दूसरे एसेट्स क्लास में घबराहट में बिकवाली जारी रही, जिससे सुरक्षित निवेश माने जाने वाले कीमती मेटल पर दबाव बना रहा.”
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रखते हुए, चांदी की कीमतें 3,000 रुपये गिरकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं, जो शुक्रवार के बंद स्तर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी. पिछले 5 सेशन में चांदी की कीमतें 10,500 रुपये प्रति किलोग्राम गिर चुकी हैं.
चीन-अमेरिका टैरिफ जंग से मार्केट सेंटीमेंट कमजोरग्लोबल फ्रंट पर स्पॉट गोल्ड 10.16 अमेरिकी डॉलर या 0.33 फीसदी गिरकर 3,027.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि, एशियाई बाजार घंटों में स्पॉट सिल्वर 1.65 प्रतिशत बढ़कर 30.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई. कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और चीन के जवाबी कार्रवाई ने मार्केट सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया, जिससे सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसानबता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 19:52 ISThomebusinessसोने की चमक पड़ी फीकी, टैरिफ जंग से बाजार में हड़कंप, फटाफट चेक करें भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News