क्‍या इस साल सोना हो जाएगा ₹100000 के पार? गोल्‍ड की ये चाल बता रही भविष्‍य

Must Read

Last Updated:March 01, 2025, 13:31 ISTGold Price At Rs 100000- पिछले एक दशक में सोने की कीमत ₹25,000 से बढ़कर ₹84,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. भू-राजनीतिक तनाव, संभावित अमेरिकी टैरिफ और आर्थिक मंदी की चिंताओं के कारण सोना 2025 में नए उच्च …और पढ़ेंअमेरिकी डॉलर में भी सोना $3,000 प्रति औंस के स्तर की ओर बढ़ रहा है.हाइलाइट्ससोने की कीमत ₹84,650 प्रति 10 ग्राम तक पहुंची.सोने को ₹1,00,000 तक पहुंचने के लिए 13.5% वृद्धि चाहिए.2025 में सोना नए उच्च स्तर तक पहुंच सकता है.नई दिल्‍ली. सोना सरपट दौड़ रहा है. घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों में खूब उछाल आया है. अब यह सवाल उठने लगा है कि क्‍या सोना इस साल 100000 रुपये प्रति दस ग्राम के लेवल को छू लेगा. मौजूदा स्तर से 1 लाख तक पहुंचने के लिए सोने को केवल 13.5% की वृद्धि ही और करनी है. वैश्विक आर्थिक और भूराजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं, जो सोने की मांग में वृद्धि की ओर ही इशारा कर रही हैं. ऐसा होता है तो सोने की उड़ान जारी रह सकती है और एक लाख रुपये के ऐतिहासिक स्‍तर पर पहुंच सकता है.

पिछले एक दशक में सोने की कीमत ₹25,000 से बढ़कर ₹84,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. अगस्त 2011 में पहली बार सोने की कीमत ₹25,000 के स्तर पर पहुंची थी, जबकि जुलाई 2020 में यह ₹50,000 का आंकड़ा पार कर गई. ₹25,000 से ₹50,000 तक पहुंचने में 108 महीने लगे, लेकिन ₹50,000 से ₹75,000 का सफर केवल 48 महीनों में पूरा हो गया. सितंबर 2024 में सोने की कीमत ₹75,000 के स्तर तक पहुंची और वर्तमान में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,465 प्रति ग्राम है.

क्‍या होगा आगे फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है, “ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ावा दिया है. इससे सोने को ज्‍यादा प्राथमिकता मिल रही है. भू-राजनीतिक तनाव, संभावित अमेरिकी टैरिफ और आर्थिक मंदी की चिंताओं के कारण सोना 2025 में नए उच्च स्तर तक पहुंच सकता है.” वहीं, ऑग्मोंट की रिसर्च हेड डॉ. रेनीशा चैनानी की राय अलग है. उनके अनुसार, “टैरिफ से जुड़ी ज्यादातर अनिश्चितताएं पहले ही कीमतों में समाहित हो चुकी हैं, इसलिए इस साल सोने के ₹1 लाख तक पहुंचने की संभावना कम लगती है.” चैनानी ने आगे कहा कि अगर 2025 में कोई नया बड़ा कारक सामने आता है, जैसे कि भू-राजनीतिक तनाव, टैरिफ युद्ध, विश्व युद्ध, या आयात शुल्क में बदलाव तो सोने की कीमत ₹1 लाख तक जा सकती है.

डॉलर में सोने की कीमतेंअमेरिकी डॉलर में भी सोना $3,000 प्रति औंस के स्तर की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल, यह लगभग $2,914 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जो 10 ग्राम के हिसाब से करीब $1,027 होता है. मौजूदा डॉलर-रुपये के विनिमय दर ₹87 के हिसाब से यह कीमत भारत में लगभग ₹89,400 के करीब बैठती है. सोने के $3,000 प्रति औंस होने की संभावना पर मेकलाइ फाइनेंशियल के सीईओ जमाल मेकलाइ का कहना है कि बाजार में कुछ भी संभव है, चाहे वह कितना भी असंभव लगे. अगर सोना $3,000 के स्तर को पार कर जाता है तो भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण यह और ऊंचाई पर जा सकता है.अमेरिकी फेड का रुख होगा अहम

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की भूमिका भी सोने की कीमतों पर असर डाल सकती है. फेड ने हाल ही में ब्याज दरों में 1% की कटौती की थी, लेकिन इसके बाद दरों को स्थिर रखा है. यदि अमेरिका में मुद्रास्फीति बढ़ती है तो फेड ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है, जिससे डॉलर मजबूत होगा और सोने की कीमतों पर दबाव आ सकता है.

डॉ. चैनानी के अनुसार, “2025 में सोने की कीमतें काफी हद तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों और डॉलर की मजबूती पर निर्भर करेंगी. अगर फेड ब्याज दरों में कटौती करता है तो बॉन्ड यील्ड में गिरावट आएगी, जिससे सोना एक सुरक्षित निवेश के रूप में आकर्षक हो जाएगा. हालांकि, अमेरिका में मुद्रास्फीति में कमी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं और ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण डॉलर में मजबूती आने की संभावना है, जिससे सोने की कीमतों में दबाव रह सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 01, 2025, 13:31 ISThomebusinessक्‍या इस साल सोना हो जाएगा ₹100000 के पार? गोल्‍ड की ये चाल बता रही भविष्‍य

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -