Last Updated:February 19, 2025, 19:55 ISTGold Price on Record : सोने की कीमतों में आ रही तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी खूब दिख रहा है. बुधवार को सोना 950 रुपये महंगा होकर 90 हजार के करीब जा पहुंचा है. 2025 में डेढ़ महीने के भीतर ही सोना 10 हजार रुपये …और पढ़ेंसोने की कीमतें 2025 में 1 लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं. हाइलाइट्ससोना 950 रुपये महंगा होकर 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ.चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंची.2025 में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर सकता है.नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में आ रहे उछाल का असर घरेलू सराफा बाजार पर भी बखूबी दिख रहा है. बुधवार को ही सोने का भाव 900 रुपये से ऊपर चला गया है. इसके साथ ही सोने का भाव 90 हजार की तरफ बढ़ गया है. चांदी की चमक भी लगातार बढ़ती जा रही और यह 1 लाख के भाव से बस कुछ ही दूर रह गई है. सोने की कीमतों में आज राजधानी दिल्ली सहित देशभर के सराफा बाजार में उछाल दिख रहा है.
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना 950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्वि हुई. सराफा कारोबारियों के अनुसार, 99.99 फीसदी यानी 24 कैरेट वाले सोने का भाव 950 रुपये चढ़कर 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी 400 रुपये उछाल के साथ 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही थी. चांदी का सिक्का 1,100 रुपये प्रति नग के भाव रहा.
दिल्ली में कितना रहा भावराजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 900 रुपये महंगा होकर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ का कहना है कि जल्द ही सोने का भाव 90 हजार के आंकड़े को पार कर सकता है. चांदी का भाव भी बुधवार को 600 रुपये बढ़कर 99,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो 1 लाख रुपये के बेहद करीब पहुंच गई है.
2025 में कितना बढ़ा भावसोने की कीमतों में इस साल भी लगातार तेजी आ रही है. 14 फरवरी को भी 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये महंगा होकर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. इस तरह, देखा जाए तो साल 2025 में सोने का भाव 10,010 रुपये यानी 12.6 प्रतिशत बढ़कर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि एक जनवरी को सोने का भाव 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
क्यों बढ़ रहा सोने का भावविशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नए शुल्क की धमकियों के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने और सतत लिवाली के साथ-साथ बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सोने में तेजी जारी रही. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘सोने में तेजी जारी रही. शुल्क के कारण वैश्विक अनिश्चितता ने सोने की स्थिति को सुरक्षित-संपत्ति के रूप में मजबूत किया है, बैंकों और कोषों ने अधिक आवंटन बनाए रखा है.’
कहां तक जाएगा भावग्लोबल ट्रेडर्स यूबीएस ने हाल में अनुमान लगाया है कि साल 2025 में ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 3,200 डॉलर (2,78,400) प्रति औंस तक जा सकता है. एक औंस में 28 ग्राम होते हैं और इसे खुदरा भाव में देखें तो यह 99,428 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को भी पार कर सकता है. इस लिहाज से देखा जाए तो सोना भी इसी साल 1 लाख के आंकड़े को पार करता दिख रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 19:55 ISThomebusinessएक ही दिन में 950 रुपये महंगा हुआ सोना, 2025 में कहां जाएगा गोल्ड का भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News