आम आदमी की पहुंच से दूर जा रहा सोना! आज बना दिया नया रिकॉर्ड

Must Read

Last Updated:January 29, 2025, 16:16 ISTGold Rate on Record : सोने की कीमतों में ऐसा उछाल आया है कि यह नई ऊंचाई और रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. ग्‍लोबल मार्केट में आ रही अनिश्चितता की वजह से इसमें तेजी लगातार बढ़ती जा रही है. भविष्‍य में इसकी क्‍या कीमत …और पढ़ेंसोने की वायदा कीमत 81 हजार रुपये के आसपास पहुंच गई है. नई दिल्‍ली. सोने की चमक तो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और आम आदमी इसकी चमक से दूर होता जा रहा है, बिलकुल चमकते सूरज की तरह. गोल्‍ड ने थोड़ा सा ब्रेक लगाने के बाद एक बार फिर ऐसी छलांग लगाई है कि नया रिकॉर्ड ही बना दिया. सोने का वायदा भाव बढ़कर 81 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. बाजार विश्‍लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में इस उछाल की वजह रुपये में आ रही गिरावट है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के सोने के अनुबंधों में 13,257 लॉट के व्यापारिक कारोबार में उछाल देखा गया. न्यूयॉर्क में वैश्विक सोने के वायदा भाव में 0.11% की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह $2,760.41 प्रति औंस पर आ गया, लेकिन भारत में सोने की कीमतों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई. बुधवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, जिससे वायदा व्यापार में 10 ग्राम का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर 80,979 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इस वृद्धि का कारण मजबूत हाजिर मांग के बीच सट्टेबाजों द्वारा नई पोजीशन लेना था. विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू बाजार में यह बढ़ोतरी सट्टेबाजी और कमजोर रुपये के कारण हुई है.

क्‍या है सोने की महंगाई का कारणऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी ने बताया कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण टैरिफ, आर्थिक घाटे और डॉलर के उपयोग में कमी को लेकर चिंताएं हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जहां केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीद है. CME FedWatch टूल के अनुसार, मई में 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती की संभावना 40% है, जबकि 51.5% ट्रेडर्स का मानना है कि आरबीआई के रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा.

ट्रंप के बयान से बढ़ रहे दामअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार ब्‍याज दर कटौती की मांग ने बाजारों में और अनिश्चितता पैदा कर दी है. उनके वैश्विक स्तर पर उधारी लागत को कम करने के बयान फेड के काम को और जटिल बना रहे हैं, जिससे वित्तीय परिदृश्य पर असर पड़ रहा है और सोने जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों की मांग बढ़ रही है. हाल के दिनों में सोने की कीमतों में स्थिर वृद्धि एक सकारात्मक संकेत है, जिसे बाहरी कारकों जैसे भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं, बदलते टैरिफ और अमेरिकी मौद्रिक नीति का समर्थन मिल रहा है.

हफ्तेभर में 1,600 रुपये महंगाएंजेल वन लिमिटेड के डीवीपी-रिसर्च, प्रथमेश मल्ल्या ने बताया कि पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 2% से अधिक की वृद्धि हुई, क्योंकि बाजार के प्रतिभागियों ने दर कटौती और टैरिफ की अस्पष्टता के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश की. जैसे ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपनी बैठक समाप्त करने की तैयारी कर रहा है, बाजार की स्थिर दरों की उम्मीद सोने की कीमतों को और समर्थन दे सकती है. ट्रंप के नीतिगत बयानों से पैदा हुईं वैश्विक अनिश्चितताएं सोने की आकर्षण को बढ़ावा देती रहेंगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 16:16 ISThomebusinessआम आदमी की पहुंच से दूर जा रहा सोना! आज बना दिया नया रिकॉर्ड

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -