उधर, सीतारमण पढ़ रही थीं बजट, इधर गोल्ड की कीमतों में हो गया बड़ा खेल!

Must Read

Last Updated:February 01, 2025, 13:53 ISTवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, जिसमें सोने पर कोई विशेष घोषणा नहीं की गई, लेकिन सोना ₹84,900 प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.इस साल सोना अब तक ₹5,510 महंगा हो गया है. हाइलाइट्ससर्राफा बाजार में आज सोना रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. साल 2025 में सोने का भाव 7 फीसदी बढ चुका है. बजट में सोने को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. नई दिल्ली. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. बजट में सोने को लेकर उन्‍होंने कोई विशेष घोषणा नहीं की है. लेकिन, बजट वाले दिन आज सोना रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. शुक्रवार को नई दिल्‍ली में 10 ग्राम सोना ₹84,900 पर बिक रहा है. यह सोने का सर्वकालिक स्‍तर है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹1,100 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो लगातार तीसरे दिन की तेजी है. इस साल की शुरुआत में सोना ₹79,390 प्रति 10 ग्राम पर था और तब से अब तक इसमें ₹5,510 या 7% की वृद्धि हो चुकी है.

22 कैरेट शुद्धता वाला सोना भी ₹1,100 की तेजी के साथ ₹84,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला, जो ₹850 बढ़कर ₹95,000 प्रति किलोग्राम हो गई. गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई 2024 में वित्तमंत्री ने पूर्ण बजट में गोल्ड और सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी. सोना और चांदी की इंपोर्ट ड्यूटी में इतनी बड़ी कटौती पहली बार की गई थी. इसका कटौती का परिणाम यह हुआ कि अगस्त 2024 में गोल्ड इंपोर्ट में 104% की वृद्धि हुई.

क्‍यों बढ़ रही हैं सोने की कीमत

वैश्विक सोने की कीमतें: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड की कीमतें $2,800 प्रति औंस के स्तर को पार कर गईं, जिससे भारतीय बाजार में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला.

सुरक्षित निवेश की मांग: अमेरिका द्वारा मेक्सिको, कनाडा और चीन के खिलाफ नए टैरिफ लगाने की धमकियों ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है.

मौद्रिक नीतियां: यूरोपियन सेंट्रल बैंक समेत प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने सोने की कीमतों में तेजी को समर्थन दिया है.

क्‍या करें निवेशक?विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट और मीडियम टर्म में सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और अमेरिकी नीतियों में बदलाव के संकेतों के चलते सोने की मांग बढ़ने की संभावना है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने चीन और मैक्सिको जैसे देशों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की धमकी दी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में उथल-पुथल हो सकती है. ऐसे में सोने में निवेश सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 01, 2025, 13:53 ISThomebusinessउधर, सीतारमण पढ़ रही थीं बजट, इधर गोल्ड की कीमतों में हो गया बड़ा खेल!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -