Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में गुरुवार (10 जुलाई) को बढ़त देखने को मिली. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 961 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 654 रुपये प्रति किलो की बढ़त हुई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 961 रुपये बढ़कर 97,046 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि गुरुवार को यह 96,085 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 88,894 रुपये हो गई है, जो कि पहले 88,014 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 72,785 रुपए हो गया है, जो कि पहले 72,064 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
चांदी की कीमत में भी तेजी
सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 654 रुपये बढ़कर 1,07,934 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,07,280 रुपये प्रति किलो थी.
इंटरनेशनल मार्केट में भी तेजीइंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक सोना 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 3,329.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 36.91 डॉलर प्रति औंस पर थी.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपये से 20,884 रुपये या 27.42 फीसदी बढ़कर 97,046 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपये प्रति किलो से 21,917 रुपये या 25.47 फीसदी बढ़कर 1,07,934 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.
डॉलर के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन मिलाजुलाएलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि रुपये की शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती देखने को मिली और शुरुआती नुकसान रिकवर हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि ट्रेड डील को लेकर बातचीत और टैरिफ रोक की डेडलाइन में बढ़ोतरी से रुपये 86 के आसपास स्थिर हो गया है. साथ ही कहा कि आने वाले समय में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.30 से लेकर 86.20 के बीच कारोबार कर सकता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News