Last Updated:January 31, 2025, 12:03 ISTBudget 2025 Expectation- विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट और मीडियम टर्म में सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. बजट 2025 में अगर गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी में वृद्धि होती है तो इससे सोना महंगा हो जाएगा.
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि निवेश पोर्टफोलियो में 5-10% गोल्ड जरूर होना चाहिए.नई दिल्ली. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट 2025 में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. इस फैसले से सोना महंगा हो सकता है. पिछले साल जुलाई 2024 में वित्तमंत्री ने गोल्ड और सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी. सोना और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी यह पहली बार था जब इंपोर्ट ड्यूटी में इतनी बड़ी कटौती की गई थी. इसका परिणाम यह हुआ कि अगस्त 2024 में गोल्ड इंपोर्ट में 104% की वृद्धि हुई.
डॉलर में कमजोरी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1.1% बढ़कर 2,790 डॉलर प्रति औंस हो गया है. भारत में भी 30 जनवरी 2025 को सोने का भाव पहली बार ₹81,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. डॉलर में गिरावट से विदेशी मुद्रा में सोना खरीदना सस्ता हो जाता है, जिससे इसकी मांग बढ़ जाती है.
बजट में बढ़ सकती है इंपोर्ट ड्यूटीअगर बजट 2025 में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जाती है तो सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ज्वैलर्स इंडस्ट्री ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी नहीं बढ़ाने की अपील की है क्योंकि इससे गोल्ड ज्वैलरी के एक्सपोर्ट पर नकारात्मक असर पड़ेगा और गोल्ड स्मग्लिंग भी बढ़ सकती है.
क्या करें निवेशक?विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट और मीडियम टर्म में सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और अमेरिकी नीतियों में बदलाव के संकेतों के चलते सोने की मांग बढ़ने की संभावना है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने चीन और मैक्सिको जैसे देशों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की धमकी दी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में उथल-पुथल हो सकती है. ऐसे में सोने में निवेश सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है.
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि निवेश पोर्टफोलियो में 5-10% गोल्ड जरूर होना चाहिए. अगर आपके पोर्टफोलियो में गोल्ड कम है तो बजट से पहले 31 जनवरी को कुछ निवेश कर सकते हैं. बाकी निवेश आप बजट के बाद भी कर सकते हैं. यदि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ती है तो इसके तुरंत लागू होने की संभावना कम है, जिससे बजट के बाद भी सोने की खरीदारी की जा सकती है और इससे आपकी औसत खरीद कीमत कम होगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 31, 2025, 12:03 ISThomebusinessक्या बजट के बाद महंगा हो जाएगा सोना, गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी पर बड़ा ऐलान संभव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News