Gold Silver Price Today 17 July: सावन के महीने में सोना और चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. इसकी कीमतों में गुरुवार (17 जुलाई) को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में बुधवार के मुकाबले 47 रुपये की मामूली गिरावट आई है. वहीं, चांदी की कीमत भी लगभग 200 रुपये कम हो गई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 47 रुपये कम होकर 97,453 रुपये हो गया है, जो कि पहले 97,500 रुपये था. इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 43 रुपये कम होकर 89,267 रुपये हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 89,310 रुपये दर्ज किया गया था. 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 35 रुपये कम होकर 73,090 रुपये हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,125 रुपये दर्ज किया गया था.
चांदी की कीमत में भी गिरावट
चांदी की कीमत में 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी 1,11,000 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,11,200 रुपए प्रति किलो था.
इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरावटवायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.55 फीसदी घटकर 97,254 रुपये और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.03 फीसदी घटकर 1,11,600 रुपये थी. इंटरनेशनल लेवल पर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोना करीब 0.86 फीसदी घटकर 3,330.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.34 फीसदी कम होकर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर थी.
कीमतों में उतार-चढ़ाव 96,000-98,500 रुपये के बीच रहने की उम्मीदएलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के अपेक्षा से बेहतर आंकड़ों के बाद, डॉलर इंडेक्स 98.75 से ऊपर मजबूत हुआ, जिससे कॉमेक्स पर सोना 3330 डॉलर से नीचे कमजोर रहा, जिससे फेड द्वारा ब्याज दरों में तत्काल कटौती की उम्मीदें कम हो गईं. एमसीएक्स में सोना 500 रुपए की गिरावट के साथ 97,280 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. मजबूत डॉलर और सतर्क रुख के कारण सोने की तेजी फिलहाल रुकी हुई है. कीमतों में उतार-चढ़ाव 96,000-98,500 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.”
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News