Gold Loan : खेती करने के लिए भी सोना-चांदी गिरवी रख ले सकेंगे लोन

Must Read

Last Updated:July 14, 2025, 13:24 ISTGold Loan- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन को लेकर नए दिशानिर्देश इसी साल जारी किए हैं, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे. खेती के लिए गोल्‍ड लोन देने के नियमों में आरबीआई ने बैंकों को कुछ ढील दी है.RBI ने कहा है कि अगर कोई अपनी मर्जी से सोना या चांदी गिरवी रखना चाहता है, तो बैंक उसे मना नहीं कर सकते. हाइलाइट्सआरबीआई ने गोल्ड लोन के नए नियम जारी किए.नए नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे.किसानों और छोटे व्यापारियों को लोन में आसानी होगी.नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों और छोटे व्‍यापारियों को आसानी से लोन मिल सके, इसके लिए गोल्‍ड लोन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. 11 जुलाई को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक बैंक दो लाख रुपये तक के लोन के लिए सोने और चांदी को गिरवी रख सकते हैं, बशर्ते किसान या कारोबारी अपनी मर्जी से ऐसा करे. साथ ही सोना गिरवी रख लोन लेने वाले किसान या व्‍यापारी को बिना गिरवी रखे लोन लेने के फायदे से भी वंचित नहीं किया जाएगा. यानी वे कोलेटरेल फ्री लोन लेने के भी हकदार रहेंगे.

पहले बिना कुछ गिरवी रखे लोन लेने की एक सीमा होती थी. अब RBI ने कहा है कि अगर कोई अपनी मर्जी से सोना या चांदी गिरवी रखना चाहता है, तो बैंक उसे मना नहीं कर सकते. इससे ग्रामीण इलाकों में किसानों और छोटे कारोबारियों को तो फायदा होगा ही साथ ही बैंकों का भी गोल्‍ड लोन बिजनेस बढेगा. गांवों में सोना सबसे आसानी से मिलने वाली एसेट है.

स्वर्ण और चांदी संपार्श्विक के बदले उधार- कृषि और एमएसएमई ऋण के लिए संपार्श्विक के रूप में स्वर्ण और चांदी को स्वैच्छिक रूप से गिरवी रखनाLending Against Gold and Silver Collateral – Voluntary Pledge of Gold and Silver as Collateral for Agriculture and MSME Loans…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -