पटना. नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत होते ही बाजार की स्थिति गड़बड़ाई हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है. सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है. इससे निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ग्राहकों को फायदा पहुंच रहा है. पिछले दो-तीन दिनों के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में तूफानी बदलाव देखने को मिला है.
इस वित्तीय वर्ष की बात करें तो अब तक 24 कैरेट सोने में ₹2500 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी में ₹13500 रूपये की गिरावट देखने को मिली है. आज की तारीख में 10 ग्राम सोने की कीमत में आप 1 किलो चांदी की खरीद कर सकते हैं.
हालांकि आज से एक बार फिर इन दोनों धातुओं की कीमतों में बदलाव की स्थिति बन रही है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों के दौरान मार्केट की जो स्थिति रही है, उसको देखते हुए कुछ भी अनुमान लगाना संभव नहीं है.
पिछले पांच दिनों में सोने का हालऩए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही 24 कैरेट सोने की कीमत बिना जीएसटी जोड़े 91900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसके बाद 02 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं हुआ. 03 अप्रैल को 600 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ कीमत 92500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इस दिन सोने की कीमतों में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिल और 04 मार्च को भारी गिरावट के साथ 90900 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिकना शुरू हुआ. 05 अप्रैल को फिर से गिरावट होते हुए 89400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थित है. पिछले पांच दिनों के दौरान सोने में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई.
पिछले पांच दिनों में चांदी का हालनए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही चांदी की कीमत बिना जीएसटी जोड़े 102000 रुपये प्रति किलो थी. 02 अप्रैल को घटकर 100000 रुपये प्रति किलो हुई. इसके बाद 03 अप्रैल को फिर से लुढ़क कर 98,000 रुपये प्रति किलो गई. 04 अप्रैल को भारी गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.
इसके बाद 5 अप्रैल को रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के साथ 88500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. कुल मिलाकर पांच दिनों में 13500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसमें मात्र दो दिनों में ₹12000 की गिरावट रिकॉर्ड की गई.
फिलहाल क्या है चांदी की कीमत?फिलहाल, बिना जीएसटी जोड़े 24 कैरेट सोने की कीमत 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोना 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. बिना जीएसटी जोड़े चांदी की कीमत 88,500 रुपये प्रति किलो है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 86 रुपये प्रति ग्राम हो रही है.
अब आगे क्या?पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल के अनुसार, आज से गोल्ड और सिल्वर के कीमतों में बदलाव होने की स्थिति बन रही है. इसी महीने वेडिंग सीजन भी शुरू होने वाला है और महीने के आखिरी में अक्षय तृतीया भी है. इन दोनों मौको पर सोने और चांदी की डिमांड अधिक होती है. उधर, ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक बाजार की स्थिति बेहद खराब है. इस स्थिति में कुछ भी अनुमान लगाना संभव नहीं है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News