Last Updated:March 13, 2025, 20:21 ISTनई दिल्ली में सोना 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सेंसेक्स 200.85 अंक गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ. अमेरिका में महंगाई के कम आंकड़ों औ…और पढ़ेंगोल्ड के सामने स्टॉक मार्केट दिख रहा बौना.हाइलाइट्ससोना 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ.चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हुई.सेंसेक्स 200.85 अंक गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ.नई दिल्ली. एक तरफ बाजार में बिकवाली की आग लगी हुई तो दूसरी ओर सोने में निवेश करने वालों की होली और रंगीन हो गई है. आज फिर सर्राफा बाजार में सोने की धाक जम गई. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये की तेजी के साथ 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर जा पहुंची. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर फिर से जा पहुंचा.
पहले यह 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 20 फरवरी को, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गई. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की तेजी के साथ करीब पांच माह के उच्च स्तर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम बंद हुई थी.
क्यों आ रही तेजीएचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिका में महंगाई के उम्मीद से कम आंकड़े आने के कारण और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को कम करने की संभावना बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जिससे भारत में भी सोने के दाम नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.” उन्होंने आगे बताया कि निवेशक अब अमेरिका के बेरोजगारी के नए आंकड़ों और निर्माता मूल्य सूचकांक (PPI/कोर PPI) के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. ये आंकड़े यह संकेत देंगे कि वहां महंगाई की स्थिति कैसी है और फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला कर सकता है. गौरतलब है कि वैश्विक बाजार में सोने की हाजिर कीमत 11.67 डॉलर बढ़कर 2,946.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. इससे संकेत मिलता है कि निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ रहा है और मौजूदा बाजार स्थितियों में सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है.
कैसा रहा आज का बाजार?सेंसेक्स आज 0.27 फीसदी या 200.85 अंक टूटकर 73,828.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.33 फीसदी या 73.30 अंक टूटकर 22,397 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में रियल्टी, मीडिया और मेटल के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 20:21 ISThomebusinessमाथा पीट रहे स्टॉक इन्वेस्टर्स, गोल्ड में पैसा लगाने वालों को मिला होली गिफ्ट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News